अपने पसंदीदा शहर चुनें

प्रेमी के लिए पति की बलि, रीना की खौफनाक साजिश बेनकाब!

Prabhat Khabar
21 May, 2025
प्रेमी के लिए पति की बलि, रीना की खौफनाक साजिश बेनकाब!

KANPUR: कानपुर के घाटमपुर के लक्ष्मणखेड़ा गांव में पत्नी रीना ने प्रेमी के साथ मिलकर पति धीरेंद्र पासी की हत्या कर दी. पुलिस पूछताछ में रीना ने मोबाइल छिपाने और हत्या छिपाने की चालें कबूल कीं. मोबाइल से अश्लील वीडियो और संदिग्ध डेटा मिले हैं.

KANPUR: कानपुर के घाटमपुर के लक्ष्मणखेड़ा गांव में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रेम संबंधों में बाधा बनने पर पत्नी ने अपने ही पति की हत्या कर दी. पुलिस की सख्त पूछताछ में महिला ने कई चौंकाने वाले राज खोले हैं, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई है.

शातिर चालें चलती रही रीना, पूछताछ में उगले कई राज

लक्ष्मणखेड़ा गांव निवासी धीरेंद्र पासी की हत्या की गुत्थी धीरे-धीरे सुलझती जा रही है. हत्या की आरोपी पत्नी रीना प्रेमी के साथ मिलकर पहले तो बेहद चालाकी से पुलिस को गुमराह करती रही. पूछताछ के दौरान वह बार-बार यह कहती रही कि उसके पास कोई मोबाइल नहीं है, लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने दो मोबाइल फोन होने की बात स्वीकार कर ली.

पुलिस ने उसके घर से एक मोबाइल बरामद कर लिया जबकि दूसरे मोबाइल को रीना ने घटना के दो दिन बाद घर के पीछे बने तालाब में फेंकने की बात कबूल की. मंगलवार को साढ़ पुलिस ने तालाब में रस्सी में चुंबक बांधकर मोबाइल खोजने की कोशिश की, लेकिन अभी तक वह मोबाइल बरामद नहीं हो सका है.

मोबाइल में अश्लील सामग्री और संदिग्ध नंबर

साढ़ प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार सिंह के अनुसार, रीना के घर से मिले मोबाइल में 55 अश्लील वीडियो गैलरी में मौजूद पाए गए हैं, जिन्हें गूगल से डाउनलोड किया गया था. इसके अलावा, कई मोबाइल नंबर नेम कोड में सेव किए गए हैं, जिससे उनके वास्तविक नाम छिपाए गए हैं.

रीना के प्रेमी भतीजे सतीश का भी मोबाइल बरामद कर लिया गया है. दोनों मोबाइल से डिलीट किए गए वॉयस मैसेज, फोटोज, वीडियो और कॉल रिकॉर्ड को रिकवर करने के लिए उन्हें लखनऊ स्थित फॉरेंसिक लैब भेजा जा रहा है. पुलिस तालाब का पानी निकलवाकर फेंका गया मोबाइल भी तलाशने का प्रयास कर रही है.

बाथरूम की बंद नाली से निकला खून मिला पानी

हत्या को छिपाने के लिए रीना ने घर के अंदर बने बाथरूम की नाली को कपड़े ठूंसकर बंद कर दिया था. मंगलवार सुबह जब बाथरूम में पानी भर गया तो नाली की सफाई की गई. जैसे ही नाली खुली, घर के बाहर खून मिला पानी बहता हुआ दिखा, जिससे पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई.

पड़ोस की महिलाओं और मृतक की मां चंद्रावती ने इसकी जानकारी साढ़ पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार सिंह ने बाथरूम और नाली का निरीक्षण किया और हिदायत दी कि जब तक जांच पूरी न हो, तब तक बाथरूम में पानी न डाला जाए.

मां चंद्रावती की वेदना: बहू को जिंदगी भर जेल में देखना चाहती हूं

घटना के बाद से मृतक धीरेंद्र पासी की मां चंद्रावती गहरे सदमे में हैं. जब पुलिसकर्मी तालाब में फेंके गए मोबाइल की तलाश कर रहे थे, उस समय वह आंसुओं में डूबी थीं. पास बैठी पड़ोस की महिलाओं को बताते हुए उन्होंने कहा, “घटना की रात बहू ने जल्दी खाना खिला दिया, खटिया बिछा दी और कूलर चला दिया. हम उसकी चाल को समझ नहीं पाए. अगर हमें कुछ अंदेशा होता तो पूरी रात जागते रहते और आज हमारा बेटा जिंदा होता. अब मैं चाहती हूं कि वह पूरी जिंदगी जेल में रहे और कभी बाहर न आए. “यह कहते-कहते चंद्रावती फूट-फूट कर रोने लगीं, जिन्हें वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने ढांढस बंधाया.

पुलिस जुटी हर पहलू की गहन जांच में

इस जघन्य हत्याकांड के पीछे प्रेम प्रसंग, लालच और धोखे की गहरी कहानी छिपी है, जिसे सुलझाने के लिए पुलिस हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है. फॉरेंसिक रिपोर्ट और मोबाइल रिकवरी के बाद इस मामले में और कई बड़े खुलासे होने की संभावना है. गांव में चर्चा है कि रीना का व्यवहार पहले से संदिग्ध था, लेकिन किसी ने इतना बड़ा कदम उठाने की कल्पना नहीं की थी. घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है और ग्रामीणों में आक्रोश के साथ-साथ गहरी चिंता का माहौल है. अब सभी की नजरें पुलिस की आगामी कार्रवाई और अदालत के फैसले पर टिकी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store