अपने पसंदीदा शहर चुनें

Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी पहुंचे चकेरी एयरपोर्ट, सीएम योगी ने किया स्वागत, कानपुर में करेंगे रोड शो

Prabhat Khabar
4 May, 2024
Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी पहुंचे चकेरी एयरपोर्ट, सीएम योगी ने किया स्वागत, कानपुर में करेंगे रोड शो

Lok Sabha Election 2024 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर पहुंच गए हैं. थोड़ी देर में वो गुमटी स्थित गुरुद्वारा जाएंगे. इसके बाद उनका रोड शो शुरू होगा.

कानपुर: पीएम नरेंद्र मोदी (Lok Sabha Election 2024) कानपुर पहुंच चुके हैं. चकेरी एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया है. वो यहां सड़क के रास्ते कानपुर के गुमटी नंबर 5 स्थित गुरूद्वारा जाएंगे और वहां मत्था टेकेंगे. इसके बाद गुमटी नंबर 5 से खोया मंडी तिराहा कालपी रोड़ तक रोड शो करेंगे. इसके अलावा वो अकबरपुर में जनसभा भी करेंगे.

रविवार को इटावा से होगी जनसभा की शुरुआत
(Lok Sabha Election 2024) रविवार को पीएम मोदी (PM Modi) इटावा में रहेंगे. यहां वो भरथना विधानसभा में इटावा, कन्नौज और मैनपुरी लोकसभा प्रत्याशियों के लिए जनसभा करेंगे. इसके बाद वो सीतापुर, खीरी और धौरहारा लोकसभा सीट के लिए हरगांव में जनसभा करेंगे. यहां से पीएम मोदी शाम को अयोध्या पहुंचेंगे. रामलला के दर्शन के बाद सुग्रीव किला से लता मंगेशकर चौक तक रोड शो करेंगे.

रात 11 बजे तक रहेगी भारी वाहनों पर रोक
पीएम के रोड शो को सकुशल संपन्न कराने के लिए जीटी रोड पर शनिवार सुबह 10 बजे से भारी वाहनों की नो एंट्री शुरू होगी और रात 11 बजे तक इसे लागू रखा जाएगा. एंबुलेंस के लिए ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था रहेगी. हल्के वाहन जांच के बाद ही जा सकेंगे. पीएम चकेरी एयरपोर्ट पर शाम को 5.15 बजे उतरेंगे. यहां वो सड़क के रास्ते रामादेवी होते हुए गुरुद्वारा में मत्था टेकेंगे. इसके बाद रोड शो शुरू होगा. पीएम के स्वागत के लिए एक किलोमीटर के लंबे रोड शो में 37 ब्लॉक बनाए गए हैं.

अयोध्या में लल्लू सिंह के समर्थन में रोड शो
पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर अयोध्या (Ayodhya News) 5 मई को पहुंचेंगे. यहां वो बीजेपी प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में रोड शो भी करेंगे. रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा से एक दिन पहले भी पीएम ने अयोध्या में रोड शो किया था. इस बार वो लोकसभा चुनाव के लिए रोड शो करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store