"घर की दहलीज़ पर टूटा भरोसा: सौतेले पिता की घिनौनी करतूत उजागर"

Prabhat Khabar
N/A
"घर की दहलीज़ पर टूटा भरोसा: सौतेले पिता की घिनौनी करतूत उजागर"

Up News: एक युवती ने अपने सौतेले पिता पर बार-बार दुष्कर्म और विरोध पर मारपीट का आरोप लगाया है. मां-बेटी ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत की, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया. मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

Up News: जालौन जिले से रिश्तों को कलंकित कर देने वाला एक शर्मनाक मामला सामने आया है. एक 24 वर्षीय युवती ने अपने सौतेले पिता पर बार-बार दुष्कर्म करने, विरोध करने पर मारपीट करने और मां को भी घायल करने का आरोप लगाया है. युवती ने अपनी मां के साथ कोतवाली पहुंच कर इंसाफ की गुहार लगाई, जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है. मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

शादी के बहाने हैदराबाद से लाई थी महिला और उसकी बेटी

करीब 23 साल पहले भूरेलाल दोहरे नामक व्यक्ति ने शादी के लिए हैदराबाद का रुख किया था. एक परिचित के कहने पर वह वहां गया और एक विधवा महिला से विवाह कर लिया. उस महिला की पहले पति से एक बेटी थी, जिसे वह शादी के बाद अपने साथ गांव ले आया. तब किसी ने यह कल्पना भी नहीं की थी कि जिसे वह बेटी कहेगा, वही उसकी हवस का शिकार बनेगी.

सौतेली बेटी पर थी बुरी नजर, वर्षों से बना रहा दबाव

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका सौतेला पिता लंबे समय से उस पर बुरी नजर रखता था. किशोरावस्था में ही उसने छेड़छाड़ शुरू कर दी थी. जब वह इसका विरोध करती तो उसे पीटता था, धमकाता था. समय के साथ उसकी दरिंदगी बढ़ती गई और उसने कई बार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए. मां ने भी कई बार उसे टोका, मगर वह नहीं माना. उल्टा मां को भी पीटा, जिससे घर में डर और खामोशी का माहौल बना रहा.

मंगलवार रात फिर दरिंदगी की हदें पार, मां को भी पीटा

घटना के अनुसार, मंगलवार रात आरोपी सौतेला पिता अचानक पीड़िता के कमरे में घुस आया और उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. युवती ने शोर मचाया और विरोध किया, लेकिन आरोपी ने बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. शोर सुनकर मां पहुंची और बेटी को बचाने की कोशिश की, मगर आरोपी ने उसे भी धक्का दे दिया और लात-घूंसे मारकर घायल कर दिया. इस घटना से डरी-सहमी मां-बेटी बुधवार को कोतवाली पहुंचीं और आपबीती सुनाई.

पुलिस ने दिखाया एक्शन, आरोपी हिरासत में

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी भूरेलाल को हिरासत में ले लिया. कोतवाली प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर पर दुष्कर्म, मारपीट और धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी से पूछताछ जारी है और मेडिकल परीक्षण के बाद पीड़िता के बयान न्यायालय में दर्ज कराए जाएंगे.

चार साल पहले की थी बेटी की शादी, फिर भी नहीं रुकी हैवानियत

जानकारी के अनुसार, आरोपी ने चार वर्ष पूर्व अपनी सौतेली बेटी की शादी कर दी थी। विवाह के बाद वह अपने पति के साथ पूना चली गई थी. वहां वह अपनी बुआ के घर रहती थी, मगर बुआ के घर में चोरी की घटना के बाद उस पर ही शक किया गया. अपमानित होकर वह ससुराल से अलग हो गई और चार दिन पहले मां के पास लौट आई. इसी दौरान फिर से सौतेले पिता की गंदी नजर उस पर पड़ गई और उसने अपनी हैवानियत दोहरा दी.

दो बच्चों का पिता होने के बावजूद दरिंदगी से बाज नहीं आया

चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी भूरेलाल अपनी पत्नी से दो संतानें एक बेटा और एक बेटी का पिता बन चुका है. इसके बावजूद उसने अपनी सौतेली बेटी को निशाना बनाया. उम्र के इस पड़ाव पर भी उसके अंदर की वहशी प्रवृत्ति खत्म नहीं हुई. ऐसे में यह सवाल खड़ा होता है कि क्या समाज में ऐसे लोगों के लिए कोई सख्त उदाहरण नहीं बनना चाहिए?

पीड़िता को मिलेगा न्याय, केस पर नजर रखे हुए है पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च स्तर से निगरानी की जा रही है. आरोपी को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा और पीड़िता की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे.

सवाल समाज से: कब सुरक्षित होंगी बेटियां?

यह घटना एक बार फिर सोचने पर मजबूर करती है कि जब बेटियां अपने ही घर में सुरक्षित नहीं हैं, तो बाहर की सुरक्षा की उम्मीद कैसे की जाए? एक सौतेले पिता की हैवानियत ने यह साबित कर दिया कि सिर्फ खून का रिश्ता नहीं, सोच भी पाक होनी चाहिए. अब जरूरी है कि समाज ऐसे दरिंदों के खिलाफ खड़ा हो और बेटियों की आवाज को दबने न दे.

जालौन की इस घटना ने एक बार फिर समाज को आईना दिखा दिया है. यह सिर्फ एक लड़की की कहानी नहीं, बल्कि हजारों उन बेटियों की पुकार है जो घर की चारदीवारी में ही शिकार बनती हैं. अब समय आ गया है जब हर इंसान को खामोशी तोड़कर अन्याय के खिलाफ खड़ा होना होगा. न्याय की उम्मीद लिए मां-बेटी ने जो साहस दिखाया है, वह हर पीड़िता के लिए मिसाल बन सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store