अपने पसंदीदा शहर चुनें

बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के विरोध में दुर्गापुर में भाजपा युवा मोर्चा की रैली

Prabhat Khabar
22 Dec, 2025
बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के विरोध में दुर्गापुर में भाजपा युवा मोर्चा की रैली

बांग्लादेश में हिंदू युवक की नृशंस हत्या और राज्य में हिंदू अस्मिता के साथ कथित खिलवाड़ के विरोध में दुर्गापुर में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नेतृत्व में रैली निकालकर प्रदर्शन किया गया.

दुर्गापुर.

बांग्लादेश में हिंदू युवक की नृशंस हत्या और राज्य में हिंदू अस्मिता के साथ कथित खिलवाड़ के विरोध में दुर्गापुर में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नेतृत्व में रैली निकालकर प्रदर्शन किया गया. चंडीदास इलाके में आयोजित इस रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

रैली में भाजपा नेताओं की मौजूदगी

रैली में भाजपा जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर बनर्जी, युवा भाजपा मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रदीप मंडल, सुशासन विभाग प्रमुख अमिताभ बनर्जी, देबू स्वर्णकार, जुमा बनर्जी सहित सौ से अधिक भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.

मदन मित्रा का पुतला दहन

विरोध प्रदर्शन के समापन पर भगवान श्री राम को लेकर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों के विरोध में तृणमूल कांग्रेस नेता मदन मित्रा का पुतला दहन किया गया.

कड़ी कार्रवाई की मांग

इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर बनर्जी ने कहा कि बांग्लादेश के मयमनसिंह जिले में हिंदू युवक दीपू दास की नृशंस हत्या से पूरा हिंदू समाज गहरे सदमे और आक्रोश में है. उन्होंने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं. भाजपा इस घटना में शामिल दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग करती है. भाजपा नेताओं ने तृणमूल कांग्रेस विधायक मदन मित्रा द्वारा भगवान श्री राम के अपमान का आरोप लगाते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया और इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की. साथ ही राज्य सरकार की भूमिका पर भी सवाल खड़े किये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store