अपने पसंदीदा शहर चुनें

अटल प्रतिमा स्थापना को लेकर पानागढ़ में तनाव, भाजपा का प्रदर्शन

Prabhat Khabar
22 Dec, 2025
अटल प्रतिमा स्थापना को लेकर पानागढ़ में तनाव, भाजपा का प्रदर्शन

पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके के राज बांध में सोमवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा स्थापना को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गयी, जिससे इलाके में तनाव की स्थिति बन गयी.

पानागढ़.

पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके के राज बांध में सोमवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा स्थापना को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गयी, जिससे इलाके में तनाव की स्थिति बन गयी. पुलिस ने प्रतिमा स्थापना का कार्य रोक दिया.

पुलिस का पक्ष

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जिस स्थल पर प्रतिमा स्थापित की जा रही थी वह पश्चिम बंगाल राज्य विद्युत वितरण निगम की सरकारी भूमि है. विद्युत निगम की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्य रोक दिया. कांकसा एसीपी (इंचार्ज) राजकुमार मालाकार ने कहा कि शिकायत के आधार पर ही कार्रवाई की गयी है. बर्दवान जिला भाजपा के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर बनर्जी ने कहा कि 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है और उसी अवसर पर पार्टी कार्यालय के समक्ष प्रतिमा स्थापना की तैयारी चल रही थी. उनका दावा है कि वर्ष 2021 में यहां भाजपा का पार्टी कार्यालय था, जिसे बाद में तोड़ दिया गया. उसी भूमि पर प्रतिमा स्थापित कर तुलसी पूजन दिवस मनाने की योजना थी, लेकिन पुलिस ने आकर कार्य रुकवा दिया.

तृणमूल कांग्रेस की प्रतिक्रिया

कांकसा ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष नवकुमार सामंत ने आरोप लगाया कि भाजपा जबरन सरकारी जमीन पर प्रतिमा स्थापित करने की कोशिश कर रही थी. शिकायत के बाद पुलिस ने उचित कदम उठाया.

आगे की स्थिति

भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कहा है कि यदि प्रतिमा स्थापना की अनुमति नहीं मिली तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. वहीं पुलिस और प्रशासन स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store