अपने पसंदीदा शहर चुनें

‘मृत’ घोषित कर दिये जीवित मतदाता, शिकायत पर बीडीओ ने मानी गलती

Prabhat Khabar
24 Dec, 2025
‘मृत’ घोषित कर दिये जीवित मतदाता, शिकायत पर बीडीओ ने मानी गलती

जामुड़िया ब्लॉक-1 कांग्रेस कमेटी ने मतदाता-सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) प्रक्रिया में हुई बड़ी लापरवाही को उजागर किया.

जामुड़िया.

जामुड़िया ब्लॉक-1 कांग्रेस कमेटी ने मतदाता-सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) प्रक्रिया में हुई बड़ी लापरवाही को उजागर किया. ब्लॉक के बूथ संख्या 123 में 26 जीवित मतदाताओं को मृत घोषित करने और कई स्थानीय लोगों को क्षेत्र से बाहर दिखाने का गंभीर मामला सामने आया है. इस संबंध में कांग्रेस ने बीडीओ कार्यालय में कड़ा विरोध दर्ज कराया गया है. एस.आई.आर के प्रथम चरण के दौरान बूथ संख्या 123 की मतदाता सूची में भारी विसंगतियां पाई गईं. प्रदेश कांग्रेस सदस्य विश्वनाथ यादव ने बताया कि 26 ऐसे मतदाताओं को मृत घोषित कर दिया गया, जो पूरी तरह स्वस्थ और जीवित हैं.28 व्यक्तियों को स्थायी रूप से स्थानांतरित दिखा दिया गया, जबकि वे सभी वर्तमान में उसी बूथ क्षेत्र के स्थायी निवासी हैं.

सर्वदलीय बैठक में गूंजा मुद्दा

मंगलवार को जामुड़िया बी.डी.ओ. कार्यालय में आयोजित सर्वदलीय बैठक में पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य विश्वनाथ यादव और जामुड़िया ब्लॉक-1 कांग्रेस अध्यक्ष परितोष बाउरी ने इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाया. उन्होंने निर्वाचन अधिकारियों के सामने साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए इस लापरवाही पर जवाब मांगा.

प्रशासन ने मानी मांग, सुधार का आश्वासन

कांग्रेस के उठाये सवालों के बाद जामुड़िया बीडीओ भास्कर विश्वास और विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त एआरओ सोमनाथ पाल ने तत्काल चर्चा की. प्रशासन ने माना कि सूची में त्रुटियां हुई हैं. अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि फरवरी में प्रकाशित होनेवाली अंतिम वोटर्स-लिस्ट में इन सभी वंचित मतदाताओं के नाम शामिल कर लिये जायेंगे. प्रभावित मतदाताओं को हियरिंग सेंटर पर फॉर्म संख्या छह भर कर अपना नाम फिर शामिल कराने की प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है.

बीएलओ को हटाने की मांग

इस बड़ी लापरवाही को देखते हुए जामुड़िया ब्लॉक-1 कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को बीडीओ को औपचारिक पत्र सौंपा. पत्र के माध्यम से मांग की गयी है कि बूथ संख्या 123 के बीएलओ को तुरंत बदला जाये, क्योंकि उनकी कार्य-प्रणाली संदिग्ध है और इससे मतदाताओं के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store