अपने पसंदीदा शहर चुनें

सिंगूर में 500 करोड़ रुपये के निवेश को कैबिनेट की मंजूरी

Prabhat Khabar
24 Dec, 2025
सिंगूर में 500 करोड़ रुपये के निवेश को कैबिनेट की मंजूरी

एक समय ममता बनर्जी के विरोध के चलते टाटा को सिंगूर छोड़ना पड़ा था. लेकिन अब ममता बनर्जी की सरकार ने ही सिंगूर में 500 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

कोलकाता. एक समय ममता बनर्जी के विरोध के चलते टाटा को सिंगूर छोड़ना पड़ा था. लेकिन अब ममता बनर्जी की सरकार ने ही सिंगूर में 500 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. राज्य सचिवालय नबान्न में बुधवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में सिंगूर के वेयरहाउस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी गयी. वित्त राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि नाहर इंडस्ट्रियल एंटरप्राइजेज लिमिटेड इस प्रोजेक्ट में निवेश करेगी. कंपनी को 99 साल के लिए लीज पर 11.35 एकड़ जमीन दी गयी है. राज्य का मानना है कि इस प्रोजेक्ट से अमेजन व फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों की सर्विस आसान हो जायेगी. अहम फैसले 800-800 मेगावाट के दो बिजली संयंत्र लगेंगे मंत्रिमंडल ने राज्य में बढ़ती बिजली की मांग को पूरा करने के लिए बड़े बुनियादी ढांचा प्रस्तावों को भी मंज़ूरी दी. भट्टाचार्य ने कहा: राज्य में दो जगहों पर 800 मेगावाट की क्षमता वाले दो नये ‘क्रिटिकल सुपर ताप विद्युत संयंत्र लगाये जायेंगे, जिससे कुल क्षमता 1,600 मेगावाट हो जायेगी. जमीन 25 साल के लिए दी जायेगी, जिसमें लीज को और पांच साल बढ़ाने का विकल्प होगा. नीलामी में जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड ने 5.81 रुपये प्रति किलोवाट घंटे की दर से बिजली सप्लाई करने का ऑफर दिया. पीपीपी मॉडल पर इसका निर्माण होगा. संबंधित संस्था तय करेगी कि जमीन कहां ली जायेगी और जमीन खरीदने की जिम्मेदारी भी वही उठायेगी. मदर डेयरी का बांग्ला डेयरी में विलय राज्य कैबिनेट ने बुधवार को ही मदर डेयरी के बांग्ला डेयरी के साथ विलय को मंजूरी दे दी, जिससे राज्य में पुराने ब्रांड का इस्तेमाल असल में बंद हो गया है. मंत्री ने कहा: पूरी मदर डेयरी को बांग्ला डेयरी में विलय कर दिया गया है. आज से, मदर डेयरी का वजूद नहीं रहेगा. इसके सभी उत्पाद अब ‘बांग्ला डेयरी’ नाम से बेचे जायेंगे. हावड़ा में जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क और ट्रेनिंग सेंटर हावड़ा के अंकुरहाटी में जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क के दूसरे फेज के लिए 0.5 एकड़ जमीन दी गयी है. टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट वहां ट्रेनिंग देगा. अलग-अलग इंडस्ट्रियल पार्कों में जमीन का बंटवारा: वेस्ट बंगाल इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के तहत कई इंडस्ट्रियल पार्कों को जमीन दी गयी है. विद्यासागर इंडस्ट्रियल पार्क को 30.42 एकड़, पानागढ़ इंडस्ट्रियल पार्क को 1.37 एकड़, हरिणघाटा इंडस्ट्रियल पार्क को 2.77 एकड़ और जंगल सुंदरी इंडस्ट्रियल सिटी को 155 एकड़ ज़मीन दी गयी है. देखें पेज 07 भी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store