अपने पसंदीदा शहर चुनें

पावर कट से अंधेरे में डूब गया जय हिंद मेट्रो स्टेशन

Prabhat Khabar
26 Dec, 2025
पावर कट से अंधेरे में डूब गया जय हिंद मेट्रो स्टेशन

दो बार बाधित हुई मेट्रो सेवा, यात्री हुए परेशान

सुबह, नेताजी भवन मेट्रो स्टेशन पर आत्महत्या की कोशिश के कारण दोपहर में मेट्रो सर्विस काफी देर तक बाधित रही कोलकाता. शुक्रवार को दो बार कोलकाता मेट्रो रेल की सेवा में व्यवधान देखने को मिला. शुक्रवार को दोपहर में नेताजी भवन मेट्रो स्टेशन पर एक व्यक्ति के सुसाइड की कोशिश की वजह से ब्लू लाइन में मेट्रो सेवा ठप रही. वहीं शाम सात बजे जय हिंद एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन अंधेरे में डूब गया. पूरे स्टेशन पर लोड शेडिंग होने से यात्रियों को मोबाइल टॉर्च जलाकर मेट्रो से बाहर निकलना पड़ा. एक अधिकारी ने बताया कि संभवत: मेट्रो के इतिहास में किसी स्टेशन के पूरी तरह से अंधकार में डूबने की यह पहली घटना है. एक मेट्रो रात 7.30 बजे जय हिंद बिमानबंदर मेट्रो स्टेशन पर पहुंची, तो उस समय पूरा स्टेशन अंधेरे में डुबा हुआ था. यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. यात्रियों का गुस्सा मेट्रो अधिकारियों पर निकला. मेट्रो सूत्रों के मुताबिक, यह स्थिति अंदरूनी बिजली की समस्याओं के कारण हुई. शुक्रवार को शाम के करीब 7:30 बजे थे. कोलकाता मेट्रो की येलो लाइन पर जयहिंद एयरपोर्ट स्टेशन पर अचानक अंधेरा हो गया. स्टेशन के सभी लिफ्ट और एस्केलेटर बंद हो गये. ऐसी स्थिति देख यात्री भी पसोपेश में पड़ गये कि आखिर क्या करें. यात्रियों का कहना था कि लगभग 20 मिनट तक पूरा स्टेशन एरिया अंधेरे में डुबा रहा. मेट्रो रेलवे सूत्रों के अनुसार घटना की जानकारी होते ही अधिकारियों ने मरम्मत कार्य शुरू किया और आधे घंटे की मशक्कत के बाद रात करीब आठ बजे बिजली आपूर्ति बहाल कर ली गयी. अधिकारियों के मुताबिक, जय हिंद एयरपोर्ट, जेसोर रोड और दमदम कैंटोनमेंट स्टेशनों पर अंदरूनी पावर ब्लॉक की वजह से ऐसा हुआ. हालांकि, इसकी वजह से मेट्रो की आवाजाही पर कोई असर नहीं पड़ा. उधर, शुक्रवार की सुबह नेताजी भवन मेट्रो स्टेशन पर आत्महत्या की कोशिश की वजह से दोपहर में मेट्रो सर्विस काफी देर तक बाधित रही. मैदान से महानायक उत्तम कुमार तक मेट्रो बंद कर दी गयी थी. इससे ऑफिस जाने वाले यात्रियों को बहुत परेशानी हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store