अपने पसंदीदा शहर चुनें

भाजपा शासित राज्यों में महिला सुरक्षा पर तृणमूल का आक्रमण

Prabhat Khabar
26 Dec, 2025
भाजपा शासित राज्यों में महिला सुरक्षा पर तृणमूल का आक्रमण

मंत्री शशि पांजा ने किये हमले, उठाये सवाल

कहा-महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के मुद्दे पर किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता कोलकाता. राज्य की उद्योग मंत्री और तृणमूल कांग्रेस की वरिष्ठ नेता डॉ शशि पांजा ने भाजपा शासित राज्यों में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने आरोप लगाया कि ‘केंद्र की भाजपा सरकार की योजना ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ केवल एक नारा बनकर रह गया है. हकीकत यह है कि भाजपा शासित राज्यों में बेटियों को नहीं, बल्कि बेटियों से दुष्कर्म करने वालों को बचाया जा रहा है.’ पांजा ने उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुए दुष्कर्म मामले का जिक्र करते हुए कहा कि “घटना के दोषी भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद की सजा निलंबित करते हुए जमानत दिया जाना शर्मनाक है. सेंगर एक नाबालिग से दुष्कर्म का दोषी है. पीड़िता के पिता की हत्या कर दी गयी और पीड़िता की जान लेने की भी कोशिश की गयी. इसके बावजूद सजा पूरी होने से पहले ही दोषी को जमानत दे दी गयी. यह न्याय व्यवस्था और महिला सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा करता है.” उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के मंत्री और नेता दुष्कर्मियों के समर्थन में खड़े नजर आते हैं और पीड़िताओं का मजाक उड़ाया जाता है. यह मानसिकता बेहद खतरनाक है. तृणमूल की ओर से उन्होंने नारी सुरक्षा की मांग करते हुए भाजपा नेताओं के रवैये की कड़ी निंदा की और कहा कि महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के मुद्दे पर किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store