पीड़िता के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने भाग रहे युवक का पीछा कर उसे दबोच लिया
कोलकाता. क्रिसमस की रात नशे में धुत एक युवती को अपनी गर्लफ्रेंड बताकर जबरन उसे किस करने की कोशिश करने के आरोप में एक शातिर युवक को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गये आरोपी का नाम सत्यम हाल्दार बताया गया है. वह पेशे से सिक्योरिटी गार्ड बताया गया है. पीड़िता का आरोप है कि जब उसने इसका विरोध कर उसे ऐसा करने से रोका तो युवक ने उसका गर्दन पकड़ लिया. उसने गुस्से में उसे सड़क किनारे एक नाले में धकेलने की भी कोशिश की. इधर, यह घटना देखकर कुछ लोगों ने वहां से भाग रहे आरोपी युवक का पीछा किया और करीब एक किलोमीटर दूर जाकर दक्षिण कोलकाता के बाघाजतिन स्टेशन के पास अंतत: पकड़ा गया. इसके बाद लोगों से इसकी सूचना सर्वेपार्क थाने की पुलिस को दी. पुलिस ने कार्रवाई कर सत्यम हाल्दार को गिरफ्तार कर लिया.क्या है मामला
पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि शिकायत करने वाली युवती सर्वे पार्क के एक मशहूर शॉपिंग मॉल में फूडकोट शॉप की कर्मचारी है. क्रिसमस के दिन फूडकोट देर तक खुली थी, इसलिए उसे वहां से घर के लिए निकलने में देर हो गयी. रात करीब 11.30 बजे वह घर जाने के लिए सड़क पार करके सत्यजीत रॉय मेट्रो स्टेशन के पास आयी. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी युवक ने वहां उसका पीछा किया. उसने नशे की हालत में उसे पकड़ लिया और किस करने की कोशिश की. युवती लड़की डर गयी और उसने उसे रोकने की पूरी कोशिश की, जिसमें वह सफल भी हो गयी. इसके बाद युवती के साथ आरोपी युवक की सड़क पर हाथापाई होने लगी. लड़की ने विरोध किया और सत्यम को हटाने की कोशिश की. जब उसने भागने की कोशिश की, तो उसने उसे सड़क किनारे एक नाले में धकेलने की कोशिश की.खुद की आबरू बचाने के लिए पीड़िता ने शोर मचाकर मांगी मदद
पीड़िता ने बताया कि खुद की आबरू बचाने के लिए उसने शोर मचाकर लोगों से मदद मांगी. इधर, उसकी चीख-पुकार सुनकर इलाके के कुछ लोग वहां आ गये. पीड़िता ने बताया कि तब युवक ने उनसे कहा कि वह युवती उसकी गर्लफ्रेंड है, यह उनके बीच का मामला है, लेकिन उसने (पीड़िता ने) खुद को छुड़ाया और कहा कि वह लड़के को जानती तक नहीं है. यह सुनते ही युवक भागने लगा. लोगों ने उसका पीछा किया और बाईपास रेल फाटक पार करके बाघाजतिन स्टेशन के पास उसे पकड़ लिया. इसके बाद उसे सर्वेपार्क थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने कहा कि आरोपी से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





