अपने पसंदीदा शहर चुनें

एक झटके में साफ हो जाएंगे Gmail के पुराने और बेकार ईमेल, कई लोग नहीं जानते ये छोटा सा तरीका

Prabhat Khabar
27 Dec, 2025
एक झटके में साफ हो जाएंगे Gmail के पुराने और बेकार ईमेल, कई लोग नहीं जानते ये छोटा सा तरीका

क्या आपका Gmail इनबॉक्स ईमेल से भरा हुआ है? Gmail के इन-बिल्ट टूल्स की मदद से आप कुछ ही मिनटों में एक साथ कई ईमेल डिलीट कर सकते हैं और अपनी मेल स्पेस आसानी से खाली कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कैसे.

Gmail: अगर अपना इनबॉक्स खोलते ही आप टेंशन में आ जाते हैं, तो आप अकेले नहीं हैं. समय के साथ न्यूजलेटर्स, प्रमोशनल मेल, ऐप नोटिफिकेशन और पुराने ईमेल चुपचाप जमा होते रहते हैं. देखते-देखते इनबॉक्स इतना भर जाता है कि जरूरी मेल ढूंढना भी मुश्किल हो जाता है. अच्छी बात ये है कि Gmail में पहले से ऐसे टूल मौजूद हैं, जिनकी मदद से आप एक साथ कई ईमेल आसानी से डिलीट कर सकते हैं. इसके लिए न तो किसी थर्ड-पार्टी ऐप की जरूरत है और न ही घंटों समय लगाने की. आइए आपको बताते हैं कैसे.

डेस्कटॉप पर Select All का इस्तेमाल करें

  • अपने कंप्यूटर में Gmail खोलें.
  • इनबॉक्स के ऊपर बाईं तरफ बने छोटे से चेकबॉक्स पर क्लिक करें.
  • इसके बाद Gmail सभी दिख रहे ईमेल चुन लेगा और Select all conversations का ऑप्शन दिखाएगा.
  • इस पर क्लिक करें और फिर ट्रैश आइकन दबाकर ईमेल डिलीट कर दें.

चुने गए सभी ईमेल एक साथ डिलीट हो जाएंगे. यह तरीका तब काफी काम आता है, जब आपके इनबॉक्स में पुराने और बेकार मैसेज भर गए हों, जिनकी अब जरूरत नहीं रहती.

कैटेगरी के हिसाब से ईमेल डिलीट करें

Gmail अपने आप ईमेल्स को Promotions, Social और Updates जैसी अलग-अलग टैब में बांट देता है. इन टैब्स में ज्यादातर ऑफर्स, न्यूजलेटर और ऐप नोटिफिकेशन आते हैं. आइए जानते हैं इन्हें कैसे डिलीट किया जाए.

  • Promotions या Social टैब खोलें
  • ऊपर दिए बॉक्स पर क्लिक करके सभी ईमेल सेलेक्ट करें
  • फिर Delete पर टैप करें

इससे इनबॉक्स की भीड़ कम हो जाएगी और आपके जरूरी पर्सनल व काम से जुड़े ईमेल सेफ रहेंगे.

मोबाइल पर ईमेल एक साथ डिलीट कैसे करें

मोबाइल पर एक साथ ईमेल हटाने की प्रोसेस थोड़ी धीमी हो सकती है, लेकिन काम हो जाता है. इसके लिए किसी एक ईमेल पर कुछ देर तक उंगली दबाकर रखें, इससे सिलेक्शन मोड चालू हो जाएगा. फिर जिन ईमेल्स को हटाना है उन्हें चुनें और डिलीट के आइकन पर टैप कर दें. यह तरीका तब काम आता है, जब आप बिना कंप्यूटर खोले इनबॉक्स साफ करना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर ताक लगाए बैठे हैं हैकर्स, खुद को सेफ रखने के लिए चेक कर लें ये जरूरी सेटिंग्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store