Realme 16 Pro Series: लॉन्च डेट कन्फर्म होने के बाद अब रियलमी ने अपनी आने वाली Realme 16 Pro सीरीज से जुड़े कुछ अहम फीचर्स सामने लाने शुरू कर दिए हैं. आपको बता दें यह सीरीज 6 जनवरी 2026 को भारत में लॉन्च होगी, जिसमें सबसे दमदार मॉडल Realme 16 Pro+ होगा. कंपनी इस बार खास तौर पर कैमरा पर फोकस कर रही है.
Realme 16 Pro सीरीज में कैसा होगा कैमरा?
रियलमी के मुताबिक, realme 16 Pro सीरीज अपने प्राइस रेंज में ऐसी अकेली सीरीज होगी, जिसमें 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 3.5× टेलीफोटो लेंस मिलेगा. फोन का प्राइमरी कैमरा Samsung HP5 सेंसर पर बेस्ड है, जिसका सेंसर साइज 1/1.56-इंच और अपर्चर f/1.8 है. इसके साथ S5KJN5 सेंसर वाला टेलिफोटो कैमरा भी दिया गया है, जिससे 120× तक जूम करके फोटो ली जा सकेगी. खास बात यह है कि इस सीरीज के दोनों मॉडल Pro और Pro Plus में 200MP कैमरा देखने को मिलेगा.
LumaColor IMAGE क्या है?
हार्डवेयर को सपोर्ट देने के लिए Realme एक नया इमेज प्रोसेसिंग सिस्टम लेकर आ रहा है, जिसका नाम LumaColor IMAGE है. इसे TÜV Rheinland के साथ मिलकर LumaColor IMAGE Lab में डेवलप किया गया है.
Realme के मुताबिक, यह सिस्टम स्किन टोन को ज्यादा नेचुरल और सही तरीके से दिखाने पर फोकस करता है. इसमें ऑप्टिकल फ्यूजन ब्लर और ProDepth एल्गोरिदम की मदद से पोर्ट्रेट फोटो में नेचुरल डेप्थ-ऑफ-फील्ड मिलता है. साथ ही, पोर्ट्रेट शॉट्स में लाइट और शैडो को भी बेहतर तरीके से रीक्रिएट किया जाता है.
इसके अलावा, AI Perfect Shot और AI Ultra Clarity जैसे AI फीचर्स भी दिए गए हैं, जो मूवमेंट ब्लर, आंख बंद होना या फोटो का सॉफ्ट दिखना जैसी आम दिक्कतों को ठीक करने में मदद करते हैं.
4K FullFocal HDR का मिलेगा सपोर्ट
वीडियो की बात करें तो Realme 16 Pro+ में 4K FullFocal HDR वीडियो रिकॉर्डिंग मिलने की उम्मीद है. फोन के रियर और फ्रंट, दोनों कैमरे 4K 60fps वीडियो को सपोर्ट करेंगे.
इसके साथ ही कुछ और काम के टूल्स भी मिलते हैं, जैसे mainTrack जो सब्जेक्ट को ट्रैक करता है, 4K Motion Photo जिससे वीडियो फ्रेम को लाइव फोटो में बदला जा सकता है, और Vibe Master Mode, जिसमें 21 कलर टोन और मैन्युअल कंट्रोल दिए गए हैं.
पोस्ट-प्रोसेसिंग के लिए AI Edit Genie मौजूद है, जिसमें AI LightMe, StyleMe और AI Instant Clip जैसे फीचर्स शामिल हैं, ताकि सोशल मीडिया के लिए जल्दी और आसान एडिटिंग की जा सके.
यह भी पढ़ें: Oppo Reno 15 सीरीज भारत में जल्द होगा लॉन्च, मिलेगा नया कलर ऑप्शन और फ्रेश डिजाइन












