Advertisement
Home/Technology/Realme P4X 5G की इंडिया लॉन्च कंफर्म, मिलेगा 45W फास्ट चार्जिंग और VC कूलिंग सिस्टम

Realme P4X 5G की इंडिया लॉन्च कंफर्म, मिलेगा 45W फास्ट चार्जिंग और VC कूलिंग सिस्टम

23/11/2025
Realme P4X 5G की इंडिया लॉन्च कंफर्म, मिलेगा 45W फास्ट चार्जिंग और VC कूलिंग सिस्टम
Advertisement

Realme P4X 5G: रियलमी जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन P4X 5G लॉन्च करने की तैयारी में है. इसमें स्पीड और गेमिंग परफॉर्मेंस पर खास ध्यान दिया गया है. भले ही लॉन्च की तारीख अभी सामने नहीं आई है, लेकिन फोन में मिलने वाले फीचर्स की झलक जरूर मिल चुकी है. आइए जानते हैं.

Realme P4X 5G: Realme की P-सीरीज में जल्दी ही एक नया मेंबर जुड़ने वाला है और इस बार फोन पूरी तरह स्पीड के लिए बनाया गया लग रहा है. अगस्त में P4 5G सीरीज लॉन्च करने के बाद कंपनी अब अपना अगला मिड-रेंज फोन Realme P4X 5G पेश करने की तैयारी में है. Flipkart पर इसका टीजर माइक्रोसाइट भी लाइव हो गया है, जिससे साफ है कि लॉन्च अब ज्यादा दूर नहीं.

Flipkart पर लगा टैगलाइन ‘Built to be Fastest’ सीधे बता रहा है कि Realme गेमर्स और पावर यूजर्स को टारगेट कर रहा है, जिन्हें एक ऐसा फोन चाहिए जो उनकी स्पीड के साथ चल सके. शुरुआती जानकारी के हिसाब से लग रहा है कि Realme ने इस स्टाइलिश फोन में परफॉर्मेंस से जुड़े कई दमदार फीचर्स भरे हैं.

Realme P4X 5G: कौन-कौन से फीचर्स मिलेंगे?

माइक्रोसाइट के मुताबिक Realme P4X 5G में GT Mode के साथ 90fps गेमिंग का सपोर्ट मिलेगा, जिससे हाई फ्रेम रेट वाले गेम और भी स्मूद चलेंगे. फोन में पंच-होल डिस्प्ले और बेहद पतले बेजल दिए गए हैं, जो इसे एक मॉडर्न और प्रीमियम लुक देते हैं

Realme का कहना है कि ये फोन एक साथ 90 ऐप्स तक बिना स्लो हुए रन कर सकता है, जो किसी भी मिड-रेंज फोन के लिए काफी दमदार बात है. हालांकि कंपनी ने अभी तक यह नहीं बताया है कि P4X 5G में कौन सा प्रोसेसर लगाया गया है, लेकिन इतनी जबरदस्त मल्टीटास्किंग देखकर लगता है कि अंदर एक तगड़ा चिपसेट और अच्छी तरह ऑप्टिमाइज्ड मेमोरी मैनेजमेंट दिया गया होगा.

Flipkart की लिस्टिंग में फोन की चार्जिंग टेक्नोलॉजी के बारे में भी जानकारी दी गई है. Realme P4x 5G में 45W फास्ट वायर्ड चार्जिंग मिलेगी, साथ ही बायपास चार्जिंग भी होगी, जो लंबे समय तक गेम खेलने पर फोन को ज्यादा गर्म होने से बचाती है.

कंपनी का दावा है कि अपने प्राइस सेगमेंट में P4x 5G ऐसा इकलौता फोन है जिसमें वेपोर चैम्बर (VC) कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जो आमतौर पर महंगे स्मार्टफोन्स में मिलता है. इससे हैवी यूज के समय टेम्परेचर कंट्रोल में रहेगा. हालांकि, लॉन्च नजदीक आने पर बाकी स्पेसिफिकेशंस भी धीरे-धीरे सामने आएंगे.

यह भी पढ़ें: Realme GT 8 Pro vs OnePlus 15: किसका जलवा ज्यादा? फ्लैगशिप बैटल में मिले चौंकाने वाले नतीजे

यह भी पढ़ें: पावरफुल प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ Realme GT 8 Pro, मिलेगा 200MP टेलीफोटो लेंस और 7000mAh की बैटरी

संबंधित टॉपिक्स
Ankit Anand

लेखक के बारे में

Ankit Anand

Contributor

अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement