Advertisement
Home/Technology/Samsung Galaxy Ring बना मुसीबत, पहनने वाले यूजर की हालत बिगड़ी, अस्पताल तक पहुंचा मामला

Samsung Galaxy Ring बना मुसीबत, पहनने वाले यूजर की हालत बिगड़ी, अस्पताल तक पहुंचा मामला

30/09/2025
Samsung Galaxy Ring बना मुसीबत, पहनने वाले यूजर की हालत बिगड़ी, अस्पताल तक पहुंचा मामला
Advertisement

Samsung Galaxy Ring: यूट्यूबर और टेक इंफ्लुएंसर डेनियल रोटार ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है जो काफी डराने वाली है. डेनियल ने अपनी उंगली में Samsung Galaxy Ring पहनी हुई थी. अचानक रिंग की बैटरी फूलने लगी और उनकी उंगली में फंस गई. हालात ऐसे हो गए कि उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा. जानिए पूरा किस्सा.

Samsung Galaxy Ring: आज तक जितने भी स्मार्ट गैजेट्स आए हैं वो सभी इंसान के काम को आसान बनाने के लिए आए हैं. लेकिन कभी-कभी यही गैजेट्स मुसीबत का कारण बन जाते हैं. हाल ही में हुई एक घटना इस बात को सिद्ध करती है. हुआ यूं है कि एक यूट्यूबर और टेक इंफ्लुएंसर डेनियल रोटार ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है जो काफी डराने वाली है. डेनियल ने अपनी उंगली में Samsung Galaxy Ring पहनी हुई थी. अचानक रिंग की बैटरी फूलने लगी और उनकी उंगली में फंस गई. डेनियल ने इस खौफनाक वाकया को X (पहले Twitter) पर पोस्ट कर के जानकारी दी है. आइए विस्तार से जानते हैं आखिर हुआ क्या है.

उंगली में फस गयी Samsung Galaxy Ring

डेनियल रोटार ने X पूरा मामला शेयर किया है. उन्होंने बताया कि फ्लाइट पकड़ने से ठीक पहले रिंग की बैटरी फूलने लगी. हालत ये हो गई कि रिंग इतनी ज्यादा टाइट हो गई कि उनकी उंगली में फंस गई और दर्द बढ़ता चला गया. दर्द ज्यादा बढ़ जाने की वजह से उन्हें फ्लाइट में नहीं बैठने दिया गया और उन्हें फौरन अस्पताल में ले जाया गया.

डेनियल ने अपनी फूली हुई उंगली की फोटो भी शेयर की है, जो वाकई में काफी डरावनी लग रही है. हालांकि अस्पताल में बर्फ और “मेडिकल ल्यूब्रिकेंट” की मदद से रिंग तो निकाल दी गई, लेकिन पानी और साबुन लगाने से हालत और बिगड़ गई और सूजन पहले से ज्यादा बढ़ गया. डेनियल ने वो वाली इमेज भी शेयर की है जब रिंग हाथ से निकाल दी गयी थी. फोटो में रिंग का अंदरूनी हिस्सा काफी टेढ़ा-मेढ़ा नजर आता है और रिंग केस से अलग होने लगता है. अब सवाल यह आता है की आखिर ऐसा हुआ क्यों?

क्यों हुआ ऐसा?

X पर एक यूजर को जवाब देते हुए डेनियल ने बताया कि आखिर किन वजहों से Galaxy Ring की बैटरी फूल सकती है. उन्होंने कहा कि हवाई का गर्म मौसम या फिर खारे पानी की वजह से ऐसा हो सकता है. आगे उन्होंने ने ये भी बतया कि वह लगातार दो फ्लाइट ले चुके थे और तीसरी फ्लाइट में बैठने वाले थे, तो यह भी एक कारण हो सकता है. साथ ही संभावना ये भी हो सकती है कि रिंग की बैटरी ही खराब हो रही हो. पोस्ट में उन्होंने ये भी बताया कि बैटरी फूलने से ठीक पहले Galaxy Ring की बैटरी बैकअप में दिक्कतें आने लगी थीं, जिससे लग रहा है कि असली वजह बैटरी ही रही होगी.

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 FE ₹30,000 सस्ता, जानें फीचर्स और Flipkart Sale ऑफर्स

यह भी पढ़ें: Siri में आएगा ChatGPT जैसा बदलाव, Apple ला रहा है Veritas AI ऐप

संबंधित टॉपिक्स
Ankit Anand

लेखक के बारे में

Ankit Anand

Contributor

अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement