Advertisement

Washing Machine Tips: वॉशिंग मशीन ही फैला रही आपके कपड़ों में बदबू, जानें 5 छुपी हुई वजहें और ठीक करने का तरीका

01/12/2025
Washing Machine Tips: वॉशिंग मशीन ही फैला रही आपके कपड़ों में बदबू, जानें 5 छुपी हुई वजहें और ठीक करने का तरीका
Advertisement

Washing Machine Tips: कई बार आपने नोटिस किया होगा कि वॉशिंग मशीन से कपड़े धुलने के बाद भी उनमें से बदबू आती है. अक्सर इसकी असली वजह ज्यादातर मशीन के अंदर ही छिपी होती है. आइए आपको बताते हैं आखिर ये बदबू क्यों होती है और कैसे आप अपनी मशीन को फिर से फ्रेश और साफ बना सकते हैं.

Washing Machine Tips: वॉशिंग मशीन जब बढ़िया से गंदे कपड़ों को साफ कर के देती है तब तक कोई दिक्कत नहीं होती. परेशानी तब शुरू हो जाती है जब वॉशिंग मशीन से अचानक बदबू आने लग जाए. ये परेशानी और बढ़ जाती है जब वही बदबू आपके धुले हुए कपड़ों में भी महसूस होने लगती है. अक्सर इसकी असली वजह ज्यादातर मशीन के अंदर ही छिपी होती है. आइए आपको बताते हैं आखिर ये बदबू क्यों होती है और कैसे आप अपनी मशीन को फिर से फ्रेश और साफ बना सकते हैं.

डिटरजेंट ड्रॉअर में गंदगी जमना

वॉशिंग मशीन का डिटरजेंट ड्रॉअर अक्सर सबसे जादाद नजरअंदाज किया जाने वाला हिस्सा होता है. इसी जगह पर फफूंदी जल्दी बनती है. साबुन की परत, फैब्रिक सॉफ्टनर का बचा हुआ हिस्सा और नमी कोनों में जमा हो जाते हैं और कई बार दिखते भी नहीं. इस समस्या को ठीक करने के लिए ड्रॉअर को पूरी तरह निकालकर किसी हल्के एंटीबैक्टीरियल स्प्रे से साफ कर लें और उसे दोबारा तभी लगाएं जब वो पूरी तरह से सुख जाए ताकि बैक्टीरिया पनप न सकें

डोर सील में छिपा फफूंदी

वॉशिंग मशीन के दरवाजे के आस-पास लगी रबर सील भी एक बड़ी परेशानी बन सकती है, क्योंकि हर वॉश के बाद इसमें पानी जमा हो जाता है. कई बार साफ दिखने के बावजूद इसकी तहों में फफूंदी बनने लगती है. कोशिश करें कि हफ्ते में एक बार इस सील को नरम कपड़े से पोंछें और जरूरत पड़ने पर हल्का-सा एंटीबैक्टीरियल स्प्रे इस्तेमाल करें.

गंदा पड़ा हुआ फिलटर

वॉशिंग मशीन का फिलटर कपड़ों की रूई, बाल, सिक्के और जेब में छूटे छोटे-मोटे सामान को पकड़ता है. लेकिन अगर इसे समय-समय पर साफ न किया जाए, तो मशीन से तेज बदबू आने लगती है. इसलिए कोशिश करें की हफ्ते में एक बार जरूर फिलटर साफ कर लें ताकि बदबू और ब्लॉकेज न हो.

जमा हुआ पानी

अगर आपकी मशीन ठीक से पानी नहीं निकाल रही है, तो अंदर बचा हुआ पानी जल्दी बदबू करने लगता है. घर में कहीं भी रुका हुआ पानी बदबू का कारण बनता है, और वॉशिंग मशीन भी इससे अलग नहीं है. अगर आपको तेज, बासी सी गंध आए, तो ड्रेनेज और पाइप कनेक्शन जरूर चेक करें.

ड्रम और पाइप्स के अंदर डिटर्जेंट की परत

ड्रम और पाइप्स के अंदर भी लाइमस्केल, डिटर्जेंट की परत और बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं. जमी हुई गंदी डिटर्जेंट को ठीक से काम नहीं करने देती और कपड़े धुलने के बाद भी गंदे या बदबूदार लग सकते हैं. अगर आप वॉशिंग मशीन की रेगुलर सफाई और डीस्केलिंग करते रहेंगे, तो मशीन फ्रेश रहेगी और बदबू पाइपलाइन तक फैलने से भी रोकी जा सकती है.

यह भी पढ़ें: कपड़े धोते समय वॉशिंग मशीन में लोग क्यों डाल रहे एल्युमिनियम फॉइल? फायदे जानकर आप भी करेंगे ट्राई

Advertisement
संबंधित टॉपिक्स
Ankit Anand

लेखक के बारे में

Ankit Anand

Contributor

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement