Advertisement

सेलेक्टर्स ने किया इग्नोर, अब रणजी ट्रॉफी में धमाल मचा रहा है CSK का ये बल्लेबाज

सेलेक्टर्स ने किया इग्नोर, अब रणजी ट्रॉफी में धमाल मचा रहा है CSK का ये बल्लेबाज
Advertisement

Ruturaj Gaikwad: टीम इंडिया के बैटर रुतुराज गायकवाड़ रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र की ओर से धमाल मचाया है. उन्होंने दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ अपनी टीम को हार से बचाया. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सेलेक्टर्स द्वारा नजरअंदाज किए जाने के बाद इस बल्लेबाज ने पहली पारी में 91 और दूसरी पारी में 55 रन बनाए. गायकवाड़ अब तक टेस्ट में डेब्यू भी नहीं कर पाए हैं. उन्होंने एक बार फिर टीम का दरवाजा खटखटाया है.

Ruturaj Gaikwad: ऑस्ट्रेलिया वनडे और टी20 आई दौरे के लिए चयनकर्ताओं द्वारा नजरअंदाज़ किए जाने के बाद, ऋतुराज गायकवाड़ ने रणजी ट्रॉफी के पहले दिन ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में केरल के खिलाफ मुश्किल पिच पर महाराष्ट्र के लिए शानदार प्रदर्शन किया. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए और महाराष्ट्र ने दिन का खेल समाप्त होने तक 179/7 का स्कोर बनाया. वह 50 रन के आंकड़े को पार करने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे. पहले बल्लेबाजी करने उतरी महाराष्ट्र की शुरुआत खराब रही और उसने मैच की पहली सात गेंदों पर ही तीन विकेट गंवा दिए.

पृथ्वी शॉ शून्य पर हुए आउट

पृथ्वी शॉ का महाराष्ट्र के लिए डेब्यू बेहद निराशाजनक रहा और वह चार गेंदों पर शून्य पर आउट हो गए. सिद्धेश वीर भी खाता खोलने में नाकाम रहे और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. सलामी बल्लेबाज अर्शिन कुलकर्णी भी पहली ही गेंद पर आउट हो गए. गायकवाड़ के क्रीज पर आने के बाद कप्तान अंकित बावने सात गेंदों में शून्य पर आउट हो गए. इस तरह टीम ने पहले तीन विकेट शून्य के स्कोर पर गंवा दिए. एक समय महाराष्ट्र के 4 विकेट 5 रन पर गिर चुके थे. इनमें से एक भी रन बल्ले से नहीं आया. ऋतुराज और जलज सक्सेना ने छठे विकेट के लिए 122 रन जोड़कर महाराष्ट्र की पारी को संभाला.

91 रनों की पारी खेल गायकवाड़ ने मचाया धमाल

महाराष्ट्र के लिए अपना पहला मैच खेल रहे जलज ने 106 गेंदों पर 49 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. घरेलू क्रिकेट के इस दिग्गज ने पिछले सीजन में केरल की ओर से खेला था. रुतुराज ने इस पारी से चयनकर्ताओं को संदेश दिया है कि टेस्ट टीम में वापसी के लिए वह तैयार हैं. उन्होंने महाराष्ट्र की पहली पारी में 151 गेंद पर 91 रनों की बड़ी पारी खेली और दूसरी पारी में 55 रन बनाए. उनके प्रयास ने मैच को ड्रॉ करा दिया. हालांकि इस सलामी बल्लेबाज को इस समय किसी भी टीम में मौका नहीं मिला है.

अब टेस्ट में डेब्यू नहीं कर पाए हैं रुतुराज

रुतुराज गायकवाड़ ने टेस्ट क्रिकेट में कोई मैच नहीं खेला है. उन्हें 2023 में वेस्टइंडीज दौरे के लिए पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला. टीम प्रबंधन ने यशस्वी जायसवाल को डेब्यू का मौका दिया, जो तब से प्लेइंग इलेवन में नियमित रूप से शामिल हैं. यशस्वी को ओपनिंग का जिम्मा देने के लिए प्रबंधन ने शुभमन गिल को तीसरे नंबर पर भेज दिया. वर्तमान टेस्ट कप्तान गिल अब चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं. रुतुराज की बात करें तो वह वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेल चुके हैं. उन्होंने 2023 एशियाई खेलों में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया था. वह फिलहाल किसी भी प्रारूप में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं.

ये भी पढ़ें…

‘आप हर किसी को खुश नहीं कर सकते’, टीम चयन पर Ajit Agarkar की बेबाक राय

Womens World Cup: सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगा भारत, करना होगा ये काम

Rohit Sharma की ऑस्ट्रेलिया में 5 धमाकेदार पारियां, ‘हिटमैन’ के नाम से ही कांपते हैं कंगारू

Advertisement
AmleshNandan Sinha

लेखक के बारे में

AmleshNandan Sinha

Contributor

अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement