Advertisement

‘सीरीज हार का जश्न नहीं मना सकता’, गंभीर ने रोहित-कोहली के प्रदर्शन पर कही ये बात

‘सीरीज हार का जश्न नहीं मना सकता’, गंभीर ने रोहित-कोहली के प्रदर्शन पर कही ये बात
Advertisement

IND vs AUS: टीम इंडिया के दो सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की. दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के आखिरी वनडे में कमाल का प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाई. हालांकि भारत वह सीरीज हार गया. इस हार से कोच गौतम गंभीर काफी निराश हैं और उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सीरीज गंवाने के बाद व्यक्तिगत प्रदर्शन कोई मायने नहीं रखते.

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने लगभग आठ महीने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की. टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल करियर को अलविदा कहने वाले ये दोनों सीनियर खिलाड़ी 50 ओवरों के प्रारूप में खेलना जारी रखेंगे और उनका लक्ष्य 2027 का वनडे वर्ल्ड कप है. इन तीनों मैचों में भारत 1-2 से हार गया, क्योंकि टीम पर्थ और एडिलेड में शुरुआती दो मैच हार गई थी. हालांकि, सिडनी में हुए सीरीज के आखिरी मैच में मेहमान टीम ने शानदार जीत दर्ज की, जहां विराट कोहली और रोहित के बीच बेहतरीन साझेदारी देखने को मिली. रोहित को इस सीरीज के लिए प्लेयर ऑफर द सीरीज भी चुना गया. बावजूद इसके चीफ कोच गौतम गंभीर ने दोनों के व्यक्तिगत प्रदर्शनों को ज्यादा तरजीह नहीं दी. Can not celebrate a series loss, Gambhir said on Rohit-Kohli performance

गंभीर ने एक बार भी नहीं लिया रोहित-कोहली का नाम

मुख्य कोच गौतम गंभीर ने व्यक्तिगत प्रदर्शन को नजरअंदाज करते हुए कहा कि वह तीन मैचों की सीरीज गंवाने से खुश नहीं हैं. विराट कोहली पहले दो वनडे मैचों में शून्य पर आउट हो गए थे. हालांकि, सिडनी में नाबाद 74 रनों की पारी के साथ उन्होंने वापसी की. बीसीसीआई डॉट टीवी को दिए अपने इंटरव्यू में, गंभीर ने भारत की हार के बारे में बात करते हुए एक बार भी रोहित और विराट का जिक्र नहीं किया. पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने कहा कि वह सीरीज में हार से कभी खुश नहीं होंगे और जब कोच की बात आएगी तो व्यक्तिगत प्रदर्शन हमेशा उनके लिए प्राथमिकता में रहेगा.

सीरीज हार पर कोच कभी खुश नहीं हो सकता

गंभीर ने कहा, ‘देखिए, सच कहूं तो मुझे लगता है कि मैं हमेशा से इस बात पर यकीन करता रहा हूं कि बात व्यक्तिगत प्रदर्शन की नहीं है. हां, एक खिलाड़ी के रूप में मैं व्यक्तिगत प्रदर्शन से बहुत खुश हो सकता हूं और मैं हमेशा व्यक्तिगत प्रदर्शन से खुश रहूंगा, लेकिन आखिरकार, हम वनडे सीरीज हार गए. यही मुख्य बात है. और एक कोच के तौर पर मैं कभी भी सीरीज हार का जश्न नहीं मना सकता.’ उन्होंने आगे कहा, ‘एक खिलाड़ी के तौर पर मैं खिलाड़ियों की व्यक्तिगत सराहना कर सकता हूं, लेकिन एक कोच के तौर पर, मुझे लगता है कि यह मेरी नैतिक जिम्मेदारी है कि एक राष्ट्र और एक व्यक्ति के तौर पर हमें कभी भी सीरीज हार का जश्न नहीं मनाना चाहिए. आखिरकार, हम देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.’

भारत ने टी20 सीरीज जीती

वनडे सीरीज के बाद, भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली, जिसे टीम ने 2-1 से जीत लिया. सीरीज का पहला और आखिरी मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था. उस जीत के बाद भी गंभीर ने कहा कि अगर टीम को अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले टी-20 विश्व कप को जीतना है तो अभी भी लंबा सफर तय करना है. गंभीर ने कहा, ‘टी20 सीरीज अलग थी. हमने सीरीज जीती. इसमें कई सकारात्मक बातें रहीं, लेकिन साथ ही बहुत कुछ सीखने को भी मिला. हम अभी भी उस मुकाम पर नहीं पहुंचे हैं जहां हम तीन महीने बाद पहुंचना चाहते हैं, क्योंकि बड़ी बात सीरीज नहीं, बल्कि विश्व कप है.’

उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है कि विश्व कप आने तक हम उस स्थिति में होंगे जहां हम विश्व कप से पहले होना चाहते हैं. पहले दिन से यही विचारधारा रही है. मुझे लगता है कि जब मैंने मुख्य कोच का पद संभाला था तब से लेकर अब तक इसमें कोई बदलाव नहीं आया है.’

ये भी पढ़ें-

IPL खिलाड़ी को विदेश से धमकी भरा कॉल, ब्लैकमेलिंग की शिकायत पर पुलिस जांच शुरू

सैमसन–जडेजा ट्रेड में बड़ा ट्विस्ट! CSK और RR के बीच IPL इतिहास की सबसे हाई प्रोफाइल डील पर सस्पेंस बढ़ा

IND vs SA Test: मैच का शेड्यूल, हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और Live Streaming की पूरी जानकारी

Advertisement
AmleshNandan Sinha

लेखक के बारे में

AmleshNandan Sinha

Contributor

अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement