Advertisement

निर्यातकों और कारोबारियों को पीएम मोदी ने दिया मंत्र, बोले- देश में बने प्रोडक्ट

निर्यातकों और कारोबारियों को पीएम मोदी ने दिया मंत्र, बोले- देश में बने प्रोडक्ट
Advertisement

Make in Odisha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में ‘मेक इन ओडिशा’ कॉन्क्लेव के दौरान कच्चे माल के निर्यात पर रोक और देश में ही मूल्यवर्धन करने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने ओडिशा को विकास के इंजन और निवेश के सुनहरे अवसरों का केंद्र बताया.

Make in Odisha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में आयोजित ‘उत्कर्ष ओडिशा, मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव’ में देश के निर्यातकों और कारोबारियों को एक नया मंत्री दिया है. उन्होंने इस कार्यक्रम में जोर देते हुए कहा कि वह कच्चे माल के निर्यात और तैयार उत्पादों के आयात को स्वीकार नहीं कर सकते. उन्होंने इस बात पर बल दिया कि मूल्यवर्धन देश में ही होना चाहिए.

पूर्वी भारत बनेगा विकास का इंजन

पीएम मोदी ने पूर्वी भारत को देश के विकास का इंजन बताते हुए कहा कि ओडिशा इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. उन्होंने कहा, “केवल कच्चे माल के निर्यात से देश का विकास संभव नहीं है। इसलिए हम परिवेश को बदल रहे हैं और नए दृष्टिकोण के साथ काम कर रहे हैं.”

खनिज संसाधनों का देश में उपयोग

पीएम मोदी ने खनिज संसाधनों के स्थानीय उपयोग की वकालत करते हुए कहा, “खनिजों का निर्यात और उनके मूल्यवर्धन के बाद तैयार उत्पादों का आयात भारत को स्वीकार नहीं है.” उन्होंने कहा कि भारत आज करोड़ों लोगों की आकांक्षाओं से प्रेरित होकर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है.

ओडिशा में अपार संभावनाएं

पीएम मोदी ने ओडिशा को “अवसरों की भूमि” बताते हुए कहा कि यह राज्य नए भारत की मौलिकता और आशावाद का प्रतीक है. उन्होंने कहा, “ओडिशा में न केवल खनिज संसाधनों की भरमार है, बल्कि इसके पर्यटन और औद्योगिक क्षेत्र में भी भारी संभावनाएं हैं। राज्य का लंबा तट व्यापार और पर्यटन के लिए आदर्श है.”

अनुसंधान और नवोन्मेष पर जोर

उन्होंने कहा कि रिचर्स और इनोवेशन समय की मांग है. उन्होंने कहा, “सरकार अनुसंधान के लिए जीवंत परिवेश बनाने के लिए काम कर रही है और इसके लिए एक विशेष कोष भी बनाया गया है.” उन्होंने उद्योग जगत से इसमें सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की.

ओडिशा में औद्योगिक और निवेश संभावनाएं

उत्कर्ष ओडिशा सम्मेलन में देश के शीर्ष उद्योगपति शामिल हुए, जिनमें वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल, आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला और जिंदल स्टील एंड पावर के चेयरमैन नवीन जिंदल प्रमुख थे. प्रधानमंत्री ने ‘मेक इन ओडिशा’ प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया, जिसमें राज्य की औद्योगिक उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया.

इसे भी पढ़ें: झारखंड की आजसू पार्टी को झटका, संजय रंजन सिंह ने थामा RJD का दामन

ओडिशा में निवेश का सुनहरा मौका

सम्मेलन में 7,500 से अधिक कारोबारी प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है. यह मंच ओडिशा को एक प्रमुख निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित करने और उद्योगपतियों के साथ संवाद बढ़ाने का अवसर प्रदान करेगा. मोदी ने कहा, “मुझे विश्वास है कि ओडिशा विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा। मुख्यमंत्री और उनकी टीम राज्य के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.”

इसे भी पढ़ें: बैंकिंग शेयरों में उछाल से शेयर बाजार आई तेजी, सेंसेक्स ने लगाई 535.24 अंकों की छलांग

Advertisement
संबंधित टॉपिक्स
KumarVishwat Sen

लेखक के बारे में

KumarVishwat Sen

Contributor

कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement