Advertisement

एशिया कप विजेता टीम को कितनी मिलती है प्राइज मनी, टोटल कितने मिलते हैं प्राइज? देखें पूरी लिस्ट

एशिया कप विजेता टीम को कितनी मिलती है प्राइज मनी, टोटल कितने मिलते हैं प्राइज? देखें पूरी लिस्ट
Advertisement

T20 Asia Cup Prize Money: टी20 एशिया कप टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीतते हुए 3,00,000 डॉलर (करीब 2.6 करोड़ रुपये) की इनामी राशि हासिल की. उपविजेता पाकिस्तान को 1,50,000 डॉलर (करीब 1.3 करोड़ रुपये) मिले. इसके अलावा मैन ऑफ द सीरीज, मैन ऑफ द मैच, मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर, सबसे ज्यादा रन बनाने और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों को भी अलग-अलग पुरस्कार दिए गए. लेकिन टीम इंडिया ने ऑपरेशन सिंदूर से पहले अप्रैल 2025 में पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर किए गए आतंकवादी हमले के विरोधस्वरूप पाकिस्तान के गृह मंत्री, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन और एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन मोहसिन नकवी के हाथों टूर्नामेंट का मेडल और इनामी राशि लेने से इनकार कर दिया.

T20 Asia Cup Prize Money: कांटे की टक्कर के बीच टीम इंडिया ने रविवार 28 सितंबर 2025 को पाकिस्तान को बुरी तरह से रौंदकर पुरुषों के टी20 एशिया कप टूर्नामेंट में जीत हासिल कर ली. 2016 के बाद टीम इंडिया को दूसरी बार ऐसा मौका मिला है, जब उसने एशिया कप के फाइनल में जीत हासिल की हो. इस टूर्नामेंट के 17वें एडिशन में एशिया कप में उनकी कुल 9वीं जीत थी. टीम इंडिया की इस जीत के बाद हर क्रिकेट और खासकर खेल प्रेमियों में मन में एक सवाल पैदा होता है कि टी20 एशिया कप की विजेता टीम को प्राइज मनी के तौर पर कितने पैसे दिए जाते हैं? इसके साथ ही, उपविजेता टीम को कितने पैसे मिलते हैं? इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को कुल कितने प्रकार के प्राइज दिए जाते हैं और प्राइज मनी क्या है? आइए, उसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

एशिया कप 2025 विजेता टीम को कितने पैसे मिलते हैं?

अंग्रेजी की वेबसाइट बिजनेस स्टैंडर्ड रिपोर्ट के अनुसार, एशिया कप 2025 के विजेता को 300,000 डॉलर (करीब 2.6 करोड़ रुपये) का इनाम मिलना था, जो टीम इंडिया के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने उसे स्वीकार नहीं किया. हालांकि, साल 2025 के इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को मिलने वाली यह राशि 2023 की तुलना में 50% की बढ़ोतरी है, जब भारत को 250,000 डॉलर मिले थे. इतना ही नहीं, 2022 की तुलना में यह राशि काफी बढ़ गई है, जब विजेता टीम को 200,000 डॉलर मिले थे.

एशिया कप की उपविजेता टीम को कितने रुपये मिलते हैं?

टी20 एशिया कप की उपविजेता टीम पाकिस्तान भी खाली हाथ नहीं लौटेगा, क्योंकि फाइनल में पहुंचने वाली टीम को करीब 150,000 डॉलर (करीब 1.3 करोड़ रुपये) का इनाम दिया गया है. हालांकि, मैच खत्म होने और भारत के हाथों टूर्नामेंट हारने के बाद पाकिस्तानी टीम ने उपविजेता टीम को मिलने वाले चेक को लेने से इनकार कर दिया.

इसे भी पढ़ें: Indian Railways: दिवाली-छठ पर बिहार आने वाली दो नई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, जानें पूरा शेड्यूल

एशिया कप में कुल कितने प्रकार के प्राइज दिए जाते हैं?

  • कुल प्राइज मनी: 78,000 डॉलर यानी करीब 64,74,000 रुपये
  • विजेता टीम को मिलने वाली रकम: 30,000 डॉलर यानी करीब 24,90,000 रुपये
  • उपविजेता टीम को मिलने वाली राशि: 20,000 डॉलर यानी करीब 16,60,000 रुपये
  • मैन ऑफ द सीरीज को मिलने वाली राशि: 15,000 डॉलर यानी करीब 12,45,000 रुपये
  • फाइनल का मैन ऑफ द मैच को मिलने वाली राशि: 5,000 डॉलर यानी करीब 4,15,000 रुपये
  • टूर्नामेंट के सबसे मूल्यवान खिलाड़ी को मिलने वाली राशि: 15,000 डॉलर यानी करीब 12,45,000 रुपये
  • सबसे अधिक विकेट लेने वाले को मिलने वाली राशि: 1,000 डॉलर यानी करीब 83,000 रुपये
  • सबसे अधिक रन बनाने वाले को मिलने वाली राशि: 1,000 डॉलर यानी करीब 83,000 रुपये

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी के बाद अब संजय मल्होत्रा की राहत देने की बारी, क्या रेपो रेट घटाएगा आरबीआई?

Advertisement
संबंधित टॉपिक्स
KumarVishwat Sen

लेखक के बारे में

KumarVishwat Sen

Contributor

कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement