Advertisement

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम की घोषणा, वार्नर को आराम

21/11/2023
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम की घोषणा, वार्नर को आराम
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने वनडे विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 श्रृंखला से विश्राम दिया है.

विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिक 535 रन बनाने वाले वार्नर को शुरू में मैथ्यू वेड की अगुवाई वाली टीम में शामिल किया गया था. विशाखापट्टनम में 23 नवंबर से शुरू होने वाली श्रृंखला के लिए पिछले महीने ही टीम घोषित कर दी गई थी. वार्नर की जगह ऑलराउंडर आरोन हार्डी को टीम में शामिल किया गया है और वह टीम से जुड़ चुके हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को जारी बयान में कहा, ‘चयनकर्ताओं ने फैसला किया है कि वार्नर विश्व कप के सफल लेकिन चुनौतीपूर्ण अभियान के बाद अपने देश वापस लौटेंगे.’ वार्नर ने इस साल के शुरू में संकेत दिए थे कि पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू श्रृंखला उनके टेस्ट करियर की अंतिम श्रृंखला हो सकती है लेकिन वह सीमित ओवरों के प्रारूप में खेलने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

किसने कहा की मेरा करियर समाप्त हो गया है: वार्नर

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में पूछा गया था कि क्या उन्होंने अपना अंतिम वनडे विश्व कप खेल लिया है, इस पर प्रतिक्रिया करते हुए वार्नर ने कहा, ‘किसने कहा कि मेरा करियर समाप्त हो गया है.’ टी20 श्रृंखला से वार्नर की अनुपस्थिति का मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप विजेता टीम के केवल सात सदस्य भारत में रहेंगे. इन खिलाड़ियों में सीन एबॉट, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस और एडम जम्पा शामिल हैं.

सोमवार को हुई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की घोषणा

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए सोमवार को टीम की घोषणा की थी जिसमें विश्व कप में भाग लेने वाले केवल तीन सदस्य कप्तान सूर्यकुमार यादव, इशान किशन और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं. विश्व कप की भारतीय टीम में शामिल एक अन्य सदस्य श्रेयस अय्यर रायपुर और बेंगलुरु में होने वाले अंतिम दो मैच के लिए टीम से जुड़ेंगे.

भारत की टी20 टीम

  • सूर्यकुमार यादव कप्तान

  • ऋतुराज गायकवाड़ उप कप्तान

  • जितेश शर्मा विकेटकीपर

  • ईशान किशन

  • यशस्वी जयसवाल

  • तिलक वर्मा

  • रिंकू सिंह

  • वाशिंगटन सुंदर

  • अक्षर पटेल

  • शिवम दुबे

  • रवि बिश्नोई

  • अर्शदीप सिंह

  • प्रसिद्ध कृष्णा

  • आवेश खान

  • मुकेश कुमार

ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम

  • मैथ्यू वेड (कप्तान

  • आरोन हार्डी

  • जेसन बेहरनडॉर्फ

  • सीन एबॉट

  • टिम डेविड

  • नाथन एलिस

  • ट्रैविस हेड

  • जोश इंग्लिस

  • ग्लेन मैक्सवेल

  • तनवीर सांघा

  • मैट शॉर्ट

  • स्टीव स्मिथ

  • मार्कस स्टोइनिस

  • केन रिचर्डसन

  • एडम जम्पा

Advertisement
संबंधित टॉपिक्स
Agency

लेखक के बारे में

Agency

Contributor

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement