Advertisement

वॉशिंग मशीन का ऐसे करें इस्तेमाल, बिजली का बिल घटने के साथ साथ समय भी बचेगा

18/09/2025
वॉशिंग मशीन का ऐसे करें इस्तेमाल, बिजली का बिल घटने के साथ साथ समय भी बचेगा
Advertisement

Washing Machine Tips: वॉशिंग मशीन सिर्फ कपड़े धोने का काम ही नहीं करती, बल्कि सही तरीके से इस्तेमाल करने पर यह आपका बिजली का बिल घटाने और समय बचाने में भी मददगार साबित हो सकती है. टाइमर फीचर, ऑफ-पीक आवर, सही लोड, इको मोड और नियमित सर्विस जैसे आसान टिप्स अपनाकर आप मशीन की परफॉर्मेंस बढ़ा सकते हैं. जानें वॉशिंग मशीन का स्मार्ट इस्तेमाल करने के बेहतरीन तरीके.

Washing Machine Tips: आजकल हर घर में वॉशिंग मशीन होना आम बात हो गई है. यह न केवल कपड़े धोने का झंझट कम करती है, बल्कि हमारे कीमती समय की भी बचत करती है. हालांकि, ज्यादातर लोग वॉशिंग मशीन को केवल कपड़े धोने की मशीन मानते हैं, जबकि अगर इसका सही इस्तेमाल किया जाए तो यह बिजली के बिल से लेकर समय बचाने तक डबल फायदा पहुंचा सकती है.

टाइमर फीचर का इस्तेमाल करें

कई वॉशिंग मशीनों में टाइमर सेट करने का फीचर होता है. आप रात को ही कपड़े डालकर टाइमर सेट कर दें और सुबह उठते ही आपको फ्रेश वॉश किए हुए कपड़े मिल जाएंगे. इससे सुबह की भागदौड़ में काफी राहत मिलती है.

ऑफ-पीक आवर में चलाएं मशीन

अगर आप बिजली के बिल में कटौती चाहते हैं, तो वॉशिंग मशीन को ऑफ-पीक आवर (जब बिजली की खपत कम होती है) में चलाना फायदेमंद होगा. इससे बिजली का खर्च घटेगा और मशीन भी बेहतर तरीके से काम करेगी.

Also Read: Dandruff Home Remedies: डैंड्रफ की समस्या से हैं परेशान? तो छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये असरदार टिप्स

सही लोड डालें

अक्सर लोग वॉशिंग मशीन में कम कपड़े डालकर भी मशीन चला देते हैं, जिससे बिजली और पानी दोनों की बर्बादी होती है. हमेशा ध्यान रखें कि मशीन को न तो ज्यादा भरें और न ही बहुत खाली चलाएं. सही लोड डालने से मशीन की परफॉर्मेंस भी बढ़ती है और बिजली की खपत भी कम होती है.

इको मोड का करें इस्तेमाल

नई तकनीक वाली वॉशिंग मशीनों में इको मोड फीचर दिया जाता है. इसका इस्तेमाल करने से मशीन कम बिजली और पानी की खपत करती है. इससे न सिर्फ बिजली के बिल में बचत होती है, बल्कि पर्यावरण की सुरक्षा में भी योगदान मिलता है.

नियमित रखरखाव है जरूरी

वॉशिंग मशीन की समय-समय पर सफाई और सर्विस कराते रहना भी बेहद जरूरी है. इससे मशीन लंबे समय तक अच्छी परफॉर्मेंस देती है और अचानक खराब होने का डर कम रहता है.

Also Read: Home Made ORS: कमजोरी, चक्कर या दस्त में पाएं तुरंत राहत, जानें घर पर ORS बनाने का आसान तरीका

Advertisement
संबंधित टॉपिक्स
Sameer Oraon

लेखक के बारे में

Sameer Oraon

Contributor

इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement