Advertisement

रन आउट पर Yashasvi Jaiswal ने तोड़ी चुप्पी, खुद बताया कहां हुई मिस्टेक

रन आउट पर Yashasvi Jaiswal ने तोड़ी चुप्पी, खुद बताया कहां हुई मिस्टेक
Advertisement

Yashasvi Jaiswal Run Out: भारत के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल वेस्टइंडीज के खिलाफ दोहरा शतक बनाने से चूक गए. एक छोटी से गलती और यह बल्लेबाज 175 के स्कोर पर रन आउट हो गया. गिल के साथ तालमेल में हुई चूक ने जायसवाल की पारी खत्म कर दी. दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद जायसवाल ने इस मामले पर खुलकर बात की.

Yashasvi Jaiswal Run Out: टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल शनिवार को अरुण जेटली स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में दोहरा शतक जड़ने के लिए तैयार दिख रहे थे, लेकिन वह रन आउट हो गए. इस शानदार पारी को करीब से देखने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक अपनी जगहों पर खड़े थे, लेकिन कप्तान शुभमन गिल के तालमेल में गड़बड़ी के कारण वह 175 के स्कोर पर रन आउट हो गए. जायसवाल ने एक तेज सिंगल के लिए कॉल किया, लेकिन गिल गेंद की ओर ही देखते रह गए और दौड़ नहीं लगाई. जबकि, दूसरी ओर जायसवाल आधी पिच से आगे तक आ गए थे. 23 साल के इस बल्लेबाज ने आउट होने के बाद गिल पर काफी नाराजगी जाहिर की.

जायसवाल के आउट होने से गिल भी थे बेहद निराश

जायसवाल के आउट होने से गिल भी बेहद निराश थे. जायसवाल अपने स्थान पर खड़े रहे और अंत में मैदानी अंपायर को बीच में आकर उन्हें मैदान से बाहर जाने को कहना पड़ा. दूसरे दिन स्टंप्स के बाद, जायसवाल से उनकी पारी के इस दिल तोड़ने वाले अंत के बारे में पूछा गया. जायसवाल ने इस घटना को यह कहते हुए टाल दिया कि खेल में ऐसी चीजें हो सकती हैं. जायसवाल ने प्रसारक से बात करते हुए कहा, ‘यह खेल का एक हिस्सा है. इसलिए यह ठीक है.’ रन-आउट के बाद जायसवाल ने गिल से बार-बार कहा कि यह उनका कॉल था और भारतीय कप्तान को बस दौड़कर जाना चाहिए था.

जायसवाल ने खुद कर दी बड़ी गलती

वैसे देखा जाए तो 26 वर्षीय गिल ने कभी भी तेज सिंगल लेने में दिलचस्पी नहीं दिखाई और यह दोनों के बीच पूरी तरह से गलतफहमी का मामला था. जायसवाल ने यह भी बताया कि वह हमेशा लंबे समय तक बल्लेबाजी करना चाहते हैं. विंडीज के खिलाफ यह पारी उनके करियर में पांचवीं बार थी जब उन्होंने टेस्ट मैचों में 150 रन का आंकड़ा पार किया. अगर वह दोहरा शतक जड़ देते, तो यह टेस्ट क्रिकेट में उनका तीसरा दोहरा शतक होता. उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि जितना हो सके उतना देर तक खेलूं. मैं बस यही सोचता हूं कि अगर मैं मैदान पर डटा रहूं और इसे आगे बढ़ाऊं, तो मैं जितना हो सके उतना देर तक खेल सकता हूं. शुरुआत में, मूवमेंट था. मैं सोच रहा था कि अगर मैं एक घंटे और उसके बाद बल्लेबाजी करूं, तो मेरे लिए रन बनाना आसान हो जाएगा.’

हमेशा लंबी पारी खेलना चाहते हैं जायसवाल

जायसवाल ने आगे कहा, ‘मैं हमेशा यही सोचता रहता हूं कि मैं क्या हासिल कर सकता हूं और मेरा और टीम का लक्ष्य क्या हो सकता है, लेकिन वर्तमान में रहना जरूरी है. बस यह सुनिश्चित करना है कि अगर मैं खेल रहा हूं तो इसे लंबे समय तक जारी रखूं.’ चल रहे दूसरे टेस्ट की बात करें तो, जायसवाल और गिल के शतकों की बदौलत भारत ने अपनी पहली पारी 518/5 पर घोषित की. स्टंप्स तक वेस्टइंडीज का स्कोर 140/4 हो गया था और वह अभी भी मेजबान टीम से 378 रन पीछे है. चार विकेटों में से तीन रवींद्र जडेजा ने लिए जबकि एक विकेट कुलदीप यादव ने लिया.

ये भी पढ़ें…

शुभमन गिल की कप्तानी पर उठे सवाल तो भड़क गए गौतम गंभीर, कह दी बड़ी बात

‘कोहली-कोहली’ का नारा लगा रहे थे फैंस, जायसवाल ने किया कुछ ऐसा कमाल; बदल गया माहौल

Advertisement
AmleshNandan Sinha

लेखक के बारे में

AmleshNandan Sinha

Contributor

अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement