अपने पसंदीदा शहर चुनें

Viral Video: स्पाइडर-मैन की ड्रेस में बाइक स्टंट, ट्रैफिक पुलिस ने थमाया भारी चालान

Prabhat Khabar
28 Aug, 2025
Viral Video: स्पाइडर-मैन की ड्रेस में बाइक स्टंट, ट्रैफिक पुलिस ने थमाया भारी चालान

Viral Video: हाल ही में ओडिशा के राउरकेला में स्पाइडर-मैन की ड्रेस पहनकर खतरनाक तरीके से बाइक चलाने वाले युवक पर जुर्माना लगाया गया। बुधवार को उसे बिना हेलमेट तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए पकड़ा गया. इसके अलावा वह ऐसा बदला हुआ साइलेंसर इस्तेमाल कर रहा था, जिसकी तेज आवाज से लोगों को परेशानी हो रही थी.

Viral Video,Spider-Man’s challan issued: ओडिशा के राउरकेला में एक युवक का स्पाइडर-मैन बनकर सड़क पर स्टंट करना भारी पड़ गया. युवक को ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने पर पुलिस ने 15 हजार रुपये का चालान थमा दिया. आरोप है कि वह बिना हेलमेट व्यस्त सड़क पर तेज रफ्तार से बाइक दौड़ा रहा था.

नियमों के उल्लंघन पर 15 हजार रुपये का जुर्माना

ट्रैफिक पुलिस ने युवक को उस समय रोका जब वह हाई स्पीड में बाइक चला रहा था, बाइक पर नियंत्रण बनाने में संघर्ष कर रहा था और साथ ही संशोधित साइलेंसर का इस्तेमाल कर रहा था, जिससे कान फाड़ने वाली आवाजें निकल रही थीं. पूछताछ के दौरान युवक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. इसके बाद पुलिस ने उसकी बाइक जब्त कर दी और कई नियमों के उल्लंघन पर कुल 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया.

स्पाइडर-मैन का बना मजाक

राहगीरों द्वारा बनाए गए वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. जहां कुछ यूजर्स ने इसे “स्पाइडर-मैन स्टंट” कहकर हंसी-मजाक किया, वहीं कई लोगों ने इसे लापरवाह और खतरनाक करार दिया.

पुलिस ने बाद में लोगों को याद दिलाया कि ट्रैफिक नियम सभी पर लागू होते हैं, चाहे कोई काल्पनिक किरदार की पोशाक ही क्यों न पहने. एक अधिकारी ने कहा, “सड़क पर हीरो बनने की कोशिश न सिर्फ आपके लिए बल्कि दूसरों के लिए भी खतरा बन सकती है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store