अपने पसंदीदा शहर चुनें

‘चीन तुरंत खरीदेगा बड़ी मात्रा में सोयाबीन’, ट्रंप का बड़ा ऐलान! ट्रेड डील पर लगी मुहर, अमेरिका-ड्रैगन के रिश्तों में फिर बढ़ी गर्मजोशी

Prabhat Khabar
30 Oct, 2025
‘चीन तुरंत खरीदेगा बड़ी मात्रा में सोयाबीन’, ट्रंप का बड़ा ऐलान! ट्रेड डील पर लगी मुहर, अमेरिका-ड्रैगन के रिश्तों में फिर बढ़ी गर्मजोशी

Trump Announces China To Buy Large Amounts US Soybeans: अमेरिका-चीन ट्रेड में बड़ी खबर! ट्रंप ने ऐलान किया कि चीन तुरंत खरीदेगा ‘बहुत बड़ी मात्रा’ में अमेरिकी सोयाबीन और दूसरे कृषि उत्पाद. APEC समिट में शी जिनपिंग से मुलाकात के बाद ट्रंप बोले कि ‘हमारे बीच ऐतिहासिक समझौता हुआ है.

Trump Announces China To Buy Large Amounts US Soybeans: अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि चीन ने तुरंत “बहुत बड़ी और जबरदस्त मात्रा” में अमेरिकी सोयाबीन और दूसरे कृषि उत्पाद खरीदने पर सहमति जताई है. यह घोषणा ट्रंप ने उस बैठक के बाद की, जो उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ दक्षिण कोरिया के बुसान में हुई APEC समिट के दौरान की थी. यह बयान ऐसे समय में आया है जब दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्ते पिछले कुछ समय से ठंडे पड़ गए थे.

Trump Announces China To Buy Large Amounts US Soybeans: एयर फोर्स वन से आई ‘गुड न्यूज’

वॉशिंगटन लौटते वक्त एयर फोर्स वन पर पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने बताया कि चीन ने सोयाबीन और दूसरे उत्पादों की खरीद तुरंत शुरू करने का वादा किया है. ट्रंप ने कहा कि हम कई बातों पर सहमत हुए हैं. बहुत बड़ी मात्रा में सोयाबीन और दूसरे कृषि उत्पाद खरीदे जाएंगे. राष्ट्रपति शी ने कल ही इसके लिए मंजूरी दी थी. यह बहुत अच्छा कदम है और उन्होंने इस फैसले को “एक बहुत अच्छा संकेत” बताते हुए कहा कि शी जिनपिंग ने जो भरोसा दिखाया है, वो सराहनीय है.

चीन ने पहले क्यों रोकी थी खरीद?

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, मई महीने में चीन ने अमेरिका से सोयाबीन खरीदना बंद कर दिया था. कारण था कि ट्रंप सरकार द्वारा लगाए गए टैरिफ (शुल्क). इस कदम से अमेरिकी किसानों को भारी नुकसान हुआ था. अरबों डॉलर के सोयाबीन गोदामों में पड़े रह गए और कई किसानों ने सवाल उठाया कि जिस राष्ट्रपति को उन्होंने वोट दिया, उसकी नीतियों से अब उन्हीं को नुकसान क्यों हो रहा है. सरकार ने किसानों के लिए राहत पैकेज (बेलआउट) की योजना बनाई थी, लेकिन सरकारी कामकाज ठप (shutdown) होने से वो भी अटक गया.

ट्रंप-शी मीटिंग से पहले हुआ था समझौते का खाका

ट्रंप और शी जिनपिंग की मुलाकात से पहले अमेरिकी वित्त सचिव बेसेंट (Bessent) ने एक फ्रेमवर्क एग्रीमेंट की घोषणा की थी. इससे उम्मीद जताई गई थी कि चीन फिर से अमेरिकी सोयाबीन की खरीद शुरू कर सकता है. दिलचस्प बात यह है कि खुद बेसेंट के पास नॉर्थ डकोटा में करीब 25 मिलियन डॉलर की सोयाबीन और कॉर्न की खेती की जमीन है. यह जानकारी उनके सार्वजनिक वित्तीय खुलासे (public financial disclosure) से मिली है, जिसे सीएनएनने जांचा है.

‘हमारा ट्रेड डील पक्का हो गया’- ट्रंप

ट्रंप ने आगे बताया कि अमेरिका और चीन के बीच एक ऐतिहासिक एक साल का व्यापार समझौता (Trade Pact) हुआ है. इस समझौते के तहत चीन से आने वाले सामान पर लगने वाला टैरिफ 57% से घटाकर 47% कर दिया गया है. ट्रंप ने कहा कि हमारे बीच एक डील हो गई है. हर साल इसे फिर से नेगोशिएट करेंगे, लेकिन मुझे लगता है यह समझौता कई सालों तक चलेगा.

फेंटानिल पर सख्ती के बदले मिली राहत

ट्रंप ने बताया कि चीन ने फेंटानिल (Fentanyl) जैसी खतरनाक ड्रग्स पर सख्त कार्रवाई करने का भरोसा दिया है. इसी वजह से अमेरिका ने टैरिफ में 10% की कमी की है. ट्रंप ने कहा कि पहले यह 57 था, अब 47 है. हमने इसे फेंटानिल के खिलाफ कार्रवाई की वजह से घटाया है. चीन इस पर बहुत सख्त कदम उठा रहा है, और हमने उसका असर भी देखा है.

ये भी पढ़ें:

बुसान में ट्रंप-शी की ‘अमेजिंग’ मीटिंग, लेकिन तीन बड़े मुद्दों पर चुप्पी! ताइवान-रूस और तेल-चिप्स पर नहीं हुई बात

ट्रंप तीसरी बार बनना चाहते राष्ट्रपति! संविधान बना रोड़ा, बोले- अमेरिका की सेवा जारी रखना पसंद करते

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store