Advertisement
Home/देवघर/Deoghar News : एमएस वर्ड-एक्सेल से चैटजीपीटी तक, सीए के काम में एआइ की इंट्री : विशेषज्ञ

Deoghar News : एमएस वर्ड-एक्सेल से चैटजीपीटी तक, सीए के काम में एआइ की इंट्री : विशेषज्ञ

20/12/2025
Deoghar News : एमएस वर्ड-एक्सेल से चैटजीपीटी तक, सीए के काम में एआइ की इंट्री : विशेषज्ञ
Advertisement

देवघर सीपीइ स्टडी की ओर से आयोजित दो दिवसीय एआइ सेमिनार ‘प्रज्ञा: एआइ के साथ व्यावसायिक उत्कृष्टता की नयी परिभाषा’ का आयोजन किया गया.

प्रमुख संवाददाता, देवघर : देवघर सीपीइ स्टडी (सीए एसोसिएशन) की ओर से आयोजित दो दिवसीय एआइ सेमिनार ””प्रज्ञा: एआइ के साथ व्यावसायिक उत्कृष्टता की नयी परिभाषा”” के पहले दिन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के व्यावहारिक और पेशेवर उपयोगों पर केंद्रित महत्वपूर्ण सत्र आयोजित की गयी. यह सेमिनार हंसा गार्डन, देवघर में आयोजित है, जिसमें चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को आधुनिक तकनीक से जोड़ने पर विशेष फोकस रहा. कार्यक्रम के पहले सत्र में अखिल पचौरी ने पेशेवर कार्यों में एमएस वर्ड और एमएस एक्सेल में एआइ के प्रभावी उपयोग पर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एआइ की मदद से ड्राफ्टिंग, डाटा विश्लेषण, रिपोर्ट तैयार करना और स्वचालन जैसे कार्य कम समय में अधिक सटीकता के साथ किये जा सकते हैं. इससे कार्यक्षमता बढ़ती है और प्रोफेशनल्स का समय भी बचता है. उन्होंने उदाहरणों के माध्यम से समझाया कि एआइ किस तरह चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की दैनिक प्रैक्टिस को अधिक स्मार्ट और प्रभावी बना रहा है. दूसरे सत्र में आशीष सचदेवा ने चैटजीपीटी, गूगल जेमिनी, नैपकिन एआइ और मेटा एआइ जैसे आधुनिक एआइ टूल्स के व्यावहारिक उपयोगों को सरल भाषा में समझाया. उन्होंने बताया कि इन टूल्स का उपयोग शोध कार्य, कंटेंट तैयार करने, डाटा की व्याख्या और पेशेवर निर्णय प्रक्रिया को अधिक मजबूत बनाने में किया जा सकता है. सेमिनार में एआइ सीखने के लिए रांची, जमुई, दुमका, गिरिडीह, हजारीबाग सहित विभिन्न जिलों से आये 53 चार्टर्ड अकाउंटेंट्स भाग ले रहे हैं. प्रतिभागियों ने सत्रों को समय की जरूरत के अनुरूप, उपयोगी और ज्ञानवर्धक बताया. कार्यक्रम के संयोजक सीए पंकज सुल्तानिया ने कहा कि तकनीकी युग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तेजी से प्रोफेशनल प्रैक्टिस का अभिन्न हिस्सा बनता जा रहा है. ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करना और तकनीक के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ने में सक्षम बनाना है. कार्यक्रम में देवघर से सीए रितेश टिबड़ेवाल, आदित्य केशरी, अजय कुमार झाझरिया, अजय मोदी, बीएन मिश्रा, चंदन कुमार, पंकज भालोटिया, संदीप कुमार रूंगटा सहित कई जाने माने सीए मौजूद थे. सेमिनार के दूसरे दिन भी विशेषज्ञ एआइ से जुड़े आधुनिक परिवर्तन से संबंधित टिप्स देंगे. हाइलाइट्स लेखा पेशे में एआइ की दस्तक, ””प्रज्ञा”” सेमिनार में मिला आधुनिक कार्यशैली का मंत्र अखिल पचौरी और आशीष सचदेवा ने दिये उपयोगी टिप्स

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Sanjeet Mandal

लेखक के बारे में

Sanjeet Mandal

Contributor

Sanjeet Mandal is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement