Advertisement
Home/पटना/चेतना सत्र में बच्चों को हर दिन मिल रही सामान्य ज्ञान की जानकारी, महापुरुषों के संदेश से करा रहे अवगत

चेतना सत्र में बच्चों को हर दिन मिल रही सामान्य ज्ञान की जानकारी, महापुरुषों के संदेश से करा रहे अवगत

21/12/2025
चेतना सत्र में बच्चों को हर दिन मिल रही सामान्य ज्ञान की जानकारी, महापुरुषों के संदेश से करा रहे अवगत
Advertisement

सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स की जानकारी देने के लिए प्रतिदिन चेतना सत्र में एससीइआरटी द्वारा तैयार मैटेरियल से उन्हें अवगत कराया जा रहा है.

संवाददाता, पटना सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स की जानकारी देने के लिए प्रतिदिन चेतना सत्र में एससीइआरटी द्वारा तैयार मैटेरियल से उन्हें अवगत कराया जा रहा है. कक्षा 9वीं से 12वीं के बच्चों को किताबों के अलावा हर दिन बाहरी ज्ञान दिया जा रहा है. ताकि बच्चों को 12वीं पास करने के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में अधिक परेशानी न हो. इसके लिए शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) प्रतिदिन स्कूलों को चेतना सत्र संसाधन सामग्री भेज रहा है. एससीइआरटी ने स्कूलों के प्रधानाध्यापक निर्देशित किया है कि वे भेजी गयी सामग्री की जानकारी हर दिन बच्चों को दें. इसके साथ ही महापुरुषों के विचार और संदेश भी विद्यार्थियों को पढ़ाया जाता है ताकि वे इनसे प्रेरणा लेकर उनके विचारों को अपने जीवन में आत्मसात कर सकें. सामान्य ज्ञान से भी बच्चे होते हैं अवगत चेतना सत्र में बिहार राज्य प्रार्थना, सर्व धर्म प्राथना, राष्ट्र गीत के बाद बच्चों को पांच से 10 मिनट की अतिरिक्त कक्षाएं होती हैं. इसमें बच्चों को सामान्य ज्ञान के अलावा प्रतिदिन अखबारों में छपी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर प्रमुख खबर पढ़ कर जानकारी दी जाती है. इसके साथ ही सामान्य ज्ञान, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण, जैव-विविधता आदि जैसे विषय पर भी बच्चों को प्रतिदिन जानकारी दी जाती है. बच्चों के लिए हर दिन विषय तैयार करने वाले एससीइआरटी के उपनिदेशक संजय कुमार ने बताया कि इसका उद्देश्य बच्चों को सामान्य ज्ञान की जानकारी देनी है. महापुरुषों के संदेश को अपने जीवन में उतार सके. इसके अलावा बच्चे पढ़ाई पूरी करने के बाद देश या विश्व के किसी भी क्षेत्र में रोजगार के लिए जा सकते है. इसलिए बच्चों को विश्व स्तरीय और क्षेत्रीय स्तर की भी जानकारी दी जाती है. ताकि वे वहां के भोगौलिक स्थिति से अवगत हो सकें. स्वामी विवेकानंद और अल्बर्ट आइंस्टीन के विचारों से होते हैं अवगत चेतना सत्र के दौरान बच्चों को स्वामी विवेकानंद के विचारों को पढ़ कर बताया जाता है. जिसमें स्वामी विवेकानंद की बात एक समय में एक काम करो और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमें डाल दो, बाकी सब कुछ भूल जाओ. इसी तरह अल्बर्ट आइंस्टीन के विचार जो कुछ भी हमने स्कूल में सीखा, वो सब भूल जाने के बाद जो हमें याद रहता है वो ही हमारी शिक्षा है. इस तरह से बच्चों को चेतना सत्र के दौरान बच्चाें को संदेश दिये जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

DURGESH KUMAR

लेखक के बारे में

DURGESH KUMAR

Contributor

DURGESH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement