Advertisement

7000mAh बैटरी वाले फोन के जमाने में भी क्यों जरूरी है Power Bank? ये 5 बड़ी वजहें सोचने पर कर देंगी मजबूर

23/12/2025
7000mAh बैटरी वाले फोन के जमाने में भी क्यों जरूरी है Power Bank? ये 5 बड़ी वजहें सोचने पर कर देंगी मजबूर

Power Bank: आज हमारे स्मार्टफोन्स में 7000mAh या उससे बड़ी बैटरी तो मिलने लगी है, लेकिन इसके बावजूद पॉवर बैंक का इस्तेमाल अभी भी जरूरी है. बैटरियां बेहतर हुई हैं, लेकिन फोन के इस्तेमाल का तरीका उससे कहीं तेजी से बदल गया है. आइए एक नजर डालते हैं उन वजहों पर, जिनके चलते पावर बैंक आज भी जरूरी गैजेट बना हुआ है.

Power Bank Benefits: आज कल कई स्मार्टफोन्स में 7000mAh ये इससे भी बड़ी बैटरी आ गयी है. यही वजह है कि ज्यादातर लोगों के लिए अब पावर बैंक उतना जरूरी डिवाइस नहीं रहा. कागज पर देखें तो लगता है कि समस्या खत्म हो गई है, लेकिन ऐसा नहीं है. बैटरियां भले ही बेहतर हुई हों, लेकिन फोन यूज करने का तरीका उससे कहीं तेजी से बदल गया है.

बड़ी स्क्रीन, हर वक्त इंटरनेट, मैप्स, ऑनलाइन पेमेंट, ऑफिस कॉल्स, वीडियो स्ट्रीमिंग और बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप्स, ये सब मिलकर बैटरी को जल्दी खत्म कर देते हैं. इसलिए अब बैटरी लाइफ सिर्फ mAh पर नहीं टिकी है, बल्कि इस पर निर्भर करती है कि चार्जर से दूर रहते हुए फोन कितनी देर साथ निभाता है. आइए एक नजर डालते हैं उन वजहों पर, जिनके चलते पावर बैंक आज भी जरूरी गैजेट बना हुआ है.

बिना बैटरी की चिंता किए कर सकते हैं यूज

आज के स्मार्टफोन से पहले से कहीं ज्यादा काम लिया जाता है. हर वक्त इंटरनेट चालू रहना, ब्राइट स्क्रीन और भारी ऐप्स की वजह से अब फुल चार्ज भी पहले जैसा भरोसा नहीं देता. शाम होते-होते कई लोग बिना सोचे-समझे फोन कम इस्तेमाल करने लगते हैं. पावर बैंक इस मजबूरी को खत्म कर देता है. फिर आप फोन को बचा-बचा कर नहीं, बल्कि नॉर्मल तरीके से इस्तेमाल कर पाते हैं.

चार्जिंग की सुविधा अब भी भरोसेमंद नहीं

पब्लिक जगहों पर चार्जिंग पॉइंट पहले से बेहतर तो हुए हैं, लेकिन उन पर पूरी तरह भरोसा नहीं किया जा सकता. एयरपोर्ट, ट्रेन या कैफे में सॉकेट या तो कम होते हैं या काम नहीं करते. और अगर मिल भी जाएं, तो चार्जिंग स्लो होती है और सबको शेयर करनी पड़ती है. तभी पॉवरबैंक काफी मददगार साबित होते हैं.

मोबाइल के साथ-साथ अन्य गैजेट भी होते हैं चार्ज

आज फोन के साथ-साथ कई और गैजेट भी हमारे साथ चलते हैं, जिन्हें चार्जिंग की जरूरत पड़ती है. वायरलेस ईयरबड्स, स्मार्टवॉच और टैबलेट दिनभर में जल्दी डिस्चार्ज हो जाते हैं. मॉडर्न पावर बैंक USB-C और मल्टी-पोर्ट सपोर्ट के साथ आते हैं, जिससे एक साथ कई डिवाइस चार्ज हो सकते हैं.

पावर कट होने के बाद का ऑप्शन

भले ही बिजली व्यवस्था पहले से बेहतर हुई हो, लेकिन भारत के कई घरों में अभी भी कभी-कभी बिजली चली जाती है. पावर बैंक भले इन्वर्टर का पूरा ऑप्शन न हो, लेकिन जरूरी चीजों को थोड़ी देर तक चलाए रखने में मदद जरूर करता है.

आसान और सस्ता इंश्योरेंस है Power Bank

एक अच्छे पावर बैंक को न तो ज्यादा देख भाल की जरूरत होती है और न ही बार-बार अपग्रेड करने की. कभी-कभार चार्ज किया और फिर भूल गए, जब जरूरत पड़े, वही काम आ जाता है. इसकी लाइफ भी ज्यादातर डिवाइस से ज्यादा होती है, इसलिए फोन बदलने के बाद भी यह लंबे समय तक इस्तेमाल में रहता है.

यह भी पढ़ें: Power Bank यूज करते हैं? तो भूल कर भी न करें ये 5 गलतियां वरना कबाड़ी वाले को देना पड़ जाएगा

Advertisement
संबंधित टॉपिक्स
Ankit Anand

लेखक के बारे में

Ankit Anand

Contributor

अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement