Advertisement

ठाकुरनगर में केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर और तृणमूल सांसद ममता बाला ठाकुर के समर्थकों में झड़प, बैनर फाड़े गये

24/12/2025
ठाकुरनगर में केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर और तृणमूल सांसद ममता बाला ठाकुर के समर्थकों में झड़प, बैनर फाड़े गये

SIR Bengal Violence: शांतनु ठाकुर के बयान के खिलाफ तृणमूल सांसद ममता बाला ठाकुर समर्थित ऑल इंडिया मतुआ महासंघ की ओर से रैली निकाली गयी. रैली शांतनु ठाकुर के घर पहुंची तो माहौल तनावपूर्ण हो गया. आरोप है कि शांतनु ठाकुर के समर्थकों ने रैली पर हमला कर दिया. बैनर छीन लिये और फाड़ दिये.

SIR Bengal Violence: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और केंद्रीय राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर के एक कथित बयान के विरोध में तृणमूल सांसद ममता बाला ठाकुर के समर्थकों ने जोरदार विरोध किया. केंद्रीय राज्यमंत्री के घर के सामने जमकर बवाल हुआ. बुधवार को ठाकुरनगर के ठाकुरबाड़ी के सामने शांतनु ठाकुर और तृणमूल कांग्रेस की राज्यसभा सांसद ममता बाला ठाकुर के समर्थकों के बीच मारपीट भी हुई. आरोप है कि ममता बाला ठाकुर समर्थित ऑल इंडिया मतुआ महासंघ के नांटू गोसाई को लात-घूसे से बुरी तरह से मारा-पीटा गया. घटना से इलाके में तनाव है.

गड़ापोता में शांतनु ने क्या कहा था?

सोमवार को केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने बनगांव के गड़ापोता में एक रैली के दौरान कथित तौर पर कहा था- हमें एसआईआर से कोई दिक्कत नहीं है. अगर हमें भारत सरकार के साथ सहयोग करने के लिए एसआईआर को मानना ही है, तो क्यों न मानें, और इसी संदर्भ में उन्होंने कहा था कि अगर 50 लाख रोहिंग्या, बांग्लादेशी मुस्लिम, पाकिस्तानी मुस्लिम को बाहर करने के लिए मेरे समुदाय के एक लाख लोगों को वोट से वंचित रहना पड़े, तो इससे क्या फर्क पड़ता है?

SIR Bengal Violence: ठाकुरनगर में शांतनु ठाकुर के खिलाफ निकाली गयी रैली

बुधवार को शांतनु ठाकुर के बयान के खिलाफ तृणमूल सांसद ममता बाला ठाकुर समर्थित ऑल इंडिया मतुआ महासंघ की ओर से रैली निकाली गयी. रैली शांतनु ठाकुर के घर के सामने पहुंची, तो माहौल तनावपूर्ण हो गया. आरोप है कि शांतनु ठाकुर के समर्थकों ने रैली पर हमला कर दिया. बैनर छीन लिये और फाड़ दिये. ममता बाला ठाकुर के समर्थकों ने मारपीट का भी आरोप लगाया है. शांतनु ठाकुर के समर्थकों ने जवाबी आरोप लगाया है कि कुछ लोग शांतनु ठाकुर के घर आकर अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे थे.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शांतनु ठाकुर बोले – ममता ने उनके बयान का गलत अर्थ निकाला

भाजपा सांसद शांतनु ठाकुर का कहना है कि उनके बयान का ममता बाला ठाकुर ने गलत मतलब निकाला है. शांतनु ठाकुर का आरोप है कि ममता बाला ठाकुर के समर्थकों ने झंडे-प्लेकर्ड व हाथों में हथियार लेकर पहुंचे थे. वे लोग घर के सामने आकर गाली गलौज कर रहे थे. जिस पर हमारे समर्थकों ने विरोध किया, तो इसी दौरान ममता बाला के समर्थकों ने हमला किया. वे लोग मेरे घर के सामने हथियार के साथ आकर धमकी देकर गये है. अगर ज्ञापन देने आते तो लिखित सूचना देते लेकिन बिना सूचित किये वे लोग हमला करने के उद्देश्य से आये थे. हम इसे लेकर कानूनी कदम उठायेंगे.

ममता बाला ठाकुर का दावा – शांतनु से नाराज हैं मतुआ समुदाय के लोग

इधर, तृणमूल सांसद ममता बाला ठाकुर का दावा है कि उन्होंने कुछ नहीं कहा है. शांतनु ठाकुर ने जो कहा है, वह सबने सुना है. शांतनु ठाकुर के बयान से मतुआ लोग नाराज हैं. मतुआ समुदाय के लोग उनके घर सिर्फ यह सवाल करने गये थे कि इतने लंबे समय से उनसे झूठे वादे क्यों किये जा रहे थे. मतुआ लोग जवाब मांगने शांतनु के घर गये थे, तो वहां उन लोगों पर हमला हुआ. वे जवाब मांगने गये थे, लड़ने नहीं. फिर भी गुंडों को बुलाकर उन्हें पीटा गया.

इसे भी पढ़ें

बंगाल में रहना है, तो बिहार के वोटर लिस्ट से नाम कटवा लें, कोलकाता में बोलीं ममता बनर्जी

हुमायूं कबीर की पार्टी में शामिल हुए पूर्व पुलिस अधिकारी सिराजुल हक, कहा- असली गद्दार ममता बनर्जी…

बंगाल चुनाव से पहले ममता बनर्जी का बड़ा बयान- भाजपा को खत्म करके ही दम लूंगी

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बनायी घोषणापत्र समिति, प्रदीप भट्टाचार्य को बनाया अध्यक्ष

Advertisement
Mithilesh Jha

लेखक के बारे में

Mithilesh Jha

Contributor

प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement