Advertisement
Home/Automobile/Mahindra XEV 9S: आ रही है आज भारत की पहली 7-Seater Electric SUV

Mahindra XEV 9S: आ रही है आज भारत की पहली 7-Seater Electric SUV

27/11/2025
Mahindra XEV 9S: आ रही है आज भारत की पहली 7-Seater Electric SUV
Advertisement

Mahindra अपनी Born Electric सीरीज के तहत अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक SUV Mahindra XEV 9S को आज लॉन्च करने वाली है. लॉन्च से पहले कंपनी ने कई टीजर जारी किए हैं, जिनमें मॉडल के डिज़ाइन, केबिन और फीचर्स की झलक देखने को मिली है.

Mahindra अपनी नई ऑल-इलेक्ट्रिक Mahindra XEV 9S SUV आज 27 नवंबर को भारत में लॉन्च करने जा रही है. यह महिंद्रा की पहली ऐसी बोर्न-इलेक्ट्रिक 7-सीटर SUV होने जा रही है, जिसे INGLO Skateboard प्लैटफॉर्म पर तैयार किया गया है. यह SUV एक दमदार और प्रीमियम स्टांस के साथ आती है, जो मार्केट में उपलब्ध इलेक्ट्रिक MPVs से बिल्कुल अलग पहचान देती है. इसमें तीन-रॉ की काफी स्पेशियस सीटिंग मिलने वाली है, जो उन परिवारों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन बनेगी जो इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में शिफ्ट होना चाहते हैं. हालांकि, कंपनी ने अपने इस नये मॉडल के बारे में उतनी जानकारी नहीं दी है, लेकिन जारी टीजर से कुछ डिटेल्स सामने आए हैं.

Mahindra XEV 9S में मिलेगा शानदार डिजाइन

लॉन्च से पहले कंपनी ने मॉडल का टीजर जारी किया था, जिसमें SUV का लगभग पूरा बाहरी लुक सामने आ गया है. टीजर के अनुसार, Mahindra XEV 9S के फ्रंट पर पूरी चौड़ाई में फैला हुआ बोल्ड LED DRL दिया गया है, जो इसे बहुत स्ट्राइकिंग और मॉडर्न लुक दे रहे हैं. बीच में Mahindra का इल्युमिनेटेड Twin Peaks Infinity लोगो दिखता है, जो फ्रंट डिजाइन को प्रीमियम टच देता है. टीजर में SUV के अलॉय व्हील्स भी खास तौर पर दिखाए गए हैं. इनमें एयरो डिस्क ब्लेड्स और ग्लॉस-ब्लैक सेंटर फिनिश दिया गया है, जो इसे और भी हाई-टेक और स्टाइलिश बनाते हैं.

Mahindra XEV 9S में मिलेगा हाई-टेक और लग्जरी इंटीरियर

वहीं, पहले जारी किए गए टीजर्स में Mahindra XEV 9S के हाई-टेक और लग्जरी इंटीरियर को दिखाया गया है. पिछले टीजर के अनुसार, SUV के केबिन में कुल 5 स्क्रीन दी गई हैं, जिसमें 3 स्क्रीन फ्रंट सीटों के लिए और 2 स्क्रीन रियर पैसेंजर्स के लिए हैं. एक और वीडियो में Harman Kardon के लोगो वाली स्पीकर ग्रिल के क्लोज-अप दिखाए गए हैं, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि SUV में 16-स्पीकर प्रीमियम ऑडियो सिस्टम मिलेगा, जो Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आएगा. SUV में मल्टी-कलर एंबिएंट लाइटिंग, फ्यूचरिस्टिक ट्रिपल-स्क्रीन डैशबोर्ड लेआउट और एक बेहद पर्सनलाइज्ड केबिन एक्सपीरियंस मिलेगा. सबसे खास बात यह है कि XEV 9S भारत में Mahindra की पहली 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV होगी, जो एडवांस्ड टेक, इमर्सिव ऑडियो और बड़े फैमिली फ्रेंडली केबिन तीनों को एक साथ पेश करेगी.

Mahindra XEV 9S में दमदार बैटरी और लंबी रेंज मिलने की उम्मीद

पावरट्रेन डिटेल्स कंपनी ने रिवील नहीं किये हैं, लेकिन नयी INGLO बेस्ड EVs को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि XEV 9S में बड़ा बैटरी पैक दिया जाएगा, जो 500+ km क्लेम्ड ड्राइविंग रेंज दे सकता है. यह इसे प्रिमियम EV कैटेगरी में सीधा कंपीटिशन रेडी बना देगा.

यह भी पढ़ें: Mahindra XEV 9S की इंटीरियर झलक हुई वायरल, लॉन्च से पहले देखें कैबिन का शानदार लुक, 27 नवंबर को होगी एंट्री

यह भी पढ़ें: Mahindra BE6 Formula E Edition लॉन्च, 682km रेंज और स्पोर्टी डिजाइन के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स

संबंधित टॉपिक्स
Shivani Shah

लेखक के बारे में

Shivani Shah

Contributor

डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement