Advertisement

Kutumba Vidhan Sabha Chunav 2025: कांग्रेस के किले को ‘हम’ की चुनौती? जानिए 2010 से 2020 तक का पूरा चुनावी सफर

13/07/2025
Kutumba Vidhan Sabha Chunav 2025: कांग्रेस के किले को ‘हम’ की चुनौती? जानिए 2010 से 2020 तक का पूरा चुनावी सफर

Kutumba Vidhan Sabha Chunav 2025: कुटुंबा विधानसभा सीट पर इस बार का चुनाव दिलचस्प होने वाला है. लोगों के मन में सवाल है कि क्या कांग्रेस तीसरी बार जीतकर इस सीट पर हैट्रिक लगाएगी या ‘हम’ इस किले को फतह कर इतिहास रचेगी?

Kutumba Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार के औरंगाबाद जिले में स्थित कुटुंबा विधानसभा सीट राज्य की प्रमुख अनुसूचित जाति (SC) आरक्षित सीटों में से एक है. यह सीट 2008 में हुए परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई और तब से ही यहां का चुनावी गणित लगातार बदलता रहा है. कभी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने यहां जीत दर्ज की, तो कभी कांग्रेस ने वापसी की. वहीं ‘हम’ (हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा) ने भी बीते दो चुनावों में दमदार उपस्थिति दर्ज कराकर मुकाबले को रोचक बना दिया है. 

2010 में जेडीयू की लहर और ललन राम की जीत

2010 के चुनाव में जेडीयू के ललन राम ने बाजी मारी थी. उन्हें 42,559 वोट (करीब 45.5%) मिले थे. इस चुनाव में राजद और कांग्रेस दोनों पीछे रह गए. हालांकि, कांग्रेस उम्मीदवार राजेश कुमार ने 8,477 वोट हासिल कर उपस्थिति दर्ज कराई थी. यह चुनाव नीतीश कुमार की लोकप्रियता की लहर पर लड़ा गया और इसका असर कुटुंबा में साफ दिखा. 

2015 में कांग्रेस की वापसी

2015 में महागठबंधन की रणनीति सफल रही और कांग्रेस के राजेश कुमार ने यहां से जीत हासिल की. उन्होंने 51,303 वोट (42.74%) के साथ जीत दर्ज की. ‘हम’ के संतोष कुमार सुमन को कड़ी टक्कर के बावजूद हार का सामना करना पड़ा. यह चुनाव कांग्रेस के लिए एक बड़ी वापसी था, जिसने लंबे समय बाद इस सीट को जीता. 

2020 में फिर जीते राजेश कुमार, लेकिन ‘हम’ बनी चुनौती

2020 में भी कांग्रेस के राजेश कुमार ने इस सीट से दोबारा जीत दर्ज की, लेकिन इस बार मुकाबला कहीं अधिक कांटे का रहा. उन्होंने 50,822 वोट (36.6%) पाकर जीत हासिल की, जबकि ‘हम’ के श्रवण भुइयां को 46,409 वोट मिले. कांग्रेस की जीत का अंतर घट गया, जो यह दर्शाता है कि ‘हम’ की पकड़ इस सीट पर मजबूत हो रही है.

क्या 2025 में बदलेगा किला?

कांग्रेस जहां कुटुंबा को अपना गढ़ मानती है, वहीं ‘हम’ इसे अपने उभार की जमीन मान रही है. पिछले दो चुनावों में ‘हम’ ने लगातार दूसरे स्थान पर रहकर यह साबित किया है कि वह इस सीट पर बड़ी दावेदार है. जेडीयू और राजद का यहां से धीरे-धीरे सफाया होता दिख रहा है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
संबंधित टॉपिक्स
Prashant Tiwari

लेखक के बारे में

Prashant Tiwari

Contributor

प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement