Herbal Face Pack: आज की बिजी लाइफस्टाइल में हर किसी की यह चाहत होती है कि उसकी स्किन क्लीन, हेल्दी और ग्लोइंग बनी रहे. लेकिन समय की कमी की वजह से हम खुद के लिए उतना समय निकाल नहीं पाते हैं और इसी वजह से मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट्स की तरफ रुख मोड़ लेते हैं जो कम समय में बेहतर रिजल्ट देने का दावा करते हैं. ये प्रोडक्ट्स दावा तो काफी बड़ी-बड़ी करते हैं लेकिन कई बार इनके इस्तेमाल से हमें फायदा नहीं बल्कि उल्टा नुकसान हो जाता है. अगर आपके पास समय की कमी है और आप इन महंगे केमिकल लोडेड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से भी बचना चाहते हैं तो आज की यह आर्टिकल खास आपके लिए है. आज हम आपको कुछ ऐसे होममेड फेस पैक्स के बारे में बातें जा रहे हैं जो पूरी तरह से नेचुरल होते हैं और आपकी स्किन को किसी भी तरह से कोई नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. इन फेस पैक्स की सबसे खास बात है कि आप इन्हें मिनटों में घर पर तैयार कर सकते हैं और कुछ ही समय में ये आपकी स्किन को ग्लोइंग भी बना देते हैं. तो चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.
बेसन और हल्दी फेस पैक
बेसन और हल्दी का इस्तेमाल सदियों से चेहरे को खूबसूरत और ग्लोइंग बनाने के लिए किया जाता रहा है. इन दोनों ही चीजों को आप एक तरह से सबसे पुराने स्किनकेयर प्रोडक्ट्स के तौर पर भी मान सकते हैं. हल्दी और बेसन से फेस पैक बनाने के लिए दो चम्मच में एक चुटकी हल्दी और थोड़ा सा गुलाब जल मिक्स करें. इन चीजों को मिक्स करके एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें और इसे अपने पूरे चेहरे पर लगा लें. 20 मिनट बाद अपने चेहरे को धो लें. इस हर्बल फेस पैक के इस्तेमाल से आपकी स्किन ग्लोइंग बनती है और साथ ही दाग-धब्बे भी कम होने लगते हैं.
मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल
अगर आपकी स्किन ऑइली है और उसमें बार-बार पिंपल्स निकल आते हैं तो मुल्तानी मिट्टी से बेहतर आपके लिए कुछ और नहीं हो सकता है. आपकी स्किन के लिए इसे सबसे बेस्ट माना जाता है. इस फेस पैक को तैयार करने के लिए आपको दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी में जरूरत के अनुसार गुलाब जल मिलाकर एक स्मूद पेस्ट तैयार कर लेना है. इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें. जब आप अपने चेहरे को धोएंगे तो आपकी स्किन क्लियर और ऑइल फ्री लगने लगेगी.
एलोवेरा और चंदन फेस पैक
अगर आप अपनी स्किन को ठंडक देने के साथ ही उसे निखरा हुआ भी बनना चाहते हैं तो एलोवेरा और चंदन से बेहतर और कुछ भी नहीं हो सकता है. इसके लिए आपको दो चम्मच एलोवेरा जेल में आधा चम्मच चंदन पाउडर मिलाना होगा और एक स्मूद पेस्ट तैयार कर लेना होगा. इस फेस मास्क को लगाकर अपने चेहरे पर आधे घंटे के लिए छोड़ दें और फिर बाद में पानी से धो लें. इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन सॉफ्ट बनती है और ग्लोइंग भी.
नीम और दही फेस पैक
अगर आपकी स्किन पर बार-बार पिंपल निकल आते हैं तो नीम और दही आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. इन दोनों ही चीजों को मिक्स करके बनाया गया फेस पैक आपकी स्किन को हेल्दी और पिंपल फ्री बनाये रखने में मदद करता है. इस फेस पैक को तैयार करने के लिए आपको नीम की कुछ पत्तियों को पीसकर एक पेस्ट तैयार कर लेना है और फिर उसमें एक चम्मच दही मिक्स कर देना है. अब इसे अपने चेहरे पर अच्छे से लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ देना है. यह आपकी स्किन को क्लीन करता है और साथ ही बैक्टीरिया को पनपने से भी रोकता है.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.










