अपने पसंदीदा शहर चुनें

Girl Kidnapped: कोर्ट से फरार अपराधी ने किया लड़की का अपहरण, अब तलाश में जुटी पुलिस

Prabhat Khabar
3 May, 2025
Girl Kidnapped: कोर्ट से फरार अपराधी ने किया लड़की का अपहरण, अब तलाश में जुटी पुलिस

Girl Kidnapped: मोतिहारी में कोर्ट से फरार कुख्यात अपराधी ने लड़की को अगवा कर फरार हो गया. आरोपी पुलिस को चकमा देकर कोर्ट से फरार हुआ और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. आरोपी मोतिहारी सेंट्रल जेल में ऑर्म्स एक्ट के एक मामले में कैद था.

Girl Kidnapped: सेंट्रल जेल मोतिहारी से फरार कुख्यात अपराधी एक लड़की का अपहरण कर फरार हो गया. जिसके बाद मोतिहारी में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार सेंट्रल जेल मोतिहारी से फरार कुख्यात अपराधी ने हरसिद्धि पुलिस को चुनौती देते हुए अपने पास के ही गांव से एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर फरार हो गया. घटना के कई दिनों बाद भी अपराधी व नाबालिक लड़की पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि पुलिस इस मामले की जांच नहीं कर रहा है. परिवार वालों की तरफ से लड़की की हत्या की आशंका भी जताई जा रही है.

ऑर्म्स एक्ट के एक मामले में कैद था बदमाश

पूरी घटना की शुरुआत 17 अप्रैल को हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मुरारपुर बड़वा टोला निवासी अरुण साहनी को कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. तभी वह चकमा देकर पुलिस हिरासत से फरार हो गया. कोर्ट से फरार होने के बाद नगर थाने में इसकी एफआईआर दर्ज कर तलाश शुरू की गई है. आरोपी मोतिहारी सेंट्रल जेल में ऑर्म्स एक्ट के एक मामले में कैद था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आरोपी ने पहले ही दी थी लड़की को अगवा करने की धमकी

अगवा की गई नाबालिग लड़की के पिता ने कहा कि अरुण ने एक साल पहले धमकी दी थी. उसने कहा था कि अगर उसे जेल भेजा गया तो वह उनकी बेटी को उठा ले जाएगा. हालांकि उसकी गिरफ्तारी के बाद यह मामला शांत हो गया था. परिवार वालों का कहना है कि अरुण ने अब अपने धमकी को सच कर दिखाया है. पीड़िता के पिता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्रारंभिक जांच के बाद अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि यह प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला प्रतीत हो रहा है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस आरोपी और लड़की को जल्द ही बरामद करने में जुटी है.

इसे भी पढ़ें: पटना में कल महागठबंधन की तीसरी बड़ी बैठक, चुनावी तैयारियों पर होगी चर्चा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store