अपने पसंदीदा शहर चुनें

\n\n\n\n\n

अंतिम सांस तक PM मोदी के साथ: जीतन राम मांझी

\n\n\n\n

बीजेपी नेताओं के साथ बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता जीतन राम मांझी ने एक्स पर एक पोस्ट किया. इसमें उन्होंने लिखा कि अभी मैं पटना निकल रहा हूं. वैसे एक बात बता दूं मैंने पहले भी कहा था और आज फिर से कह रहा हूं, मैं जीतन राम मांझी अपने अंतिम सांस तक  प्रधानमंत्री मोदी के साथ रहूंगा. उन्होंने आखिरी में लिखा है, “बिहार में बहार होगी,  संग मोदी की सरकार होगी”

\n\n\n\n

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

\n\n\n\n

मांझी ने की थी 15 सीटों की मांग 

\n\n\n\n

मांझी ने की 15 सीटों की मांग  बता दें कि जीतन राम मांझी ने बुधवार को एक्स के जरिये एक पोस्ट शेयर किया. उस पोस्ट में उन्होंने लिखा था, ‘हो न्याय अगर तो आधा दो, यदि उसमें भी कोई बाधा हो, तो दे दो केवल 15 ग्राम, रखो अपनी धरती तमाम, HAM वही खुशी से खाएंगे, परिजन पे असि ना उठाएंगे.’ इस पोस्ट के शेयर होते ही सियासी हलचल बढ़ गई थी. हालांकि  आज के पोस्ट के बाद माना जा रहा है कि बीजेपी को मांझी को मनाने में सफलता मिल गई है. वहीं, सूत्रों के मुताबिक आज देर शाम तक NDA में सीटों के बंटवारे को लेकर एलान हो सकता है.

\n\n\n\n

इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह ने 14 को करेंगे नामांकन, बताया किस पार्टी से लड़ेंगे चुनाव

\n"}

Bihar Elections 2025: “बिहार में बहार…, नीतीश संग मोदी सरकार”, BJP नेताओं के साथ बैठक के बाद जीतन राम मांझी पटना रवाना

Prabhat Khabar
12 Oct, 2025
Bihar Elections 2025: “बिहार में बहार…, नीतीश संग मोदी सरकार”, BJP नेताओं के साथ बैठक के बाद जीतन राम मांझी पटना रवाना

Bihar Elections 2025: दिल्ली में बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ बैठक करने के बाद केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए इस बात का एलान किया कि उनकी पार्टी NDA में रहेगी वह पीएम मोदी का अपने अंतिम सांस तक साथ नहीं छोड़ने वाले हैं.

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA में अब तक सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है. बिहार बीजेपी के सभी बड़े नेता पिछले दो दिनों से दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं. इसके साथ ही बीजेपी की टॉप लीडरशिप के नेता लगातार सहयोगियों के साथ बैठक कर रहे हैं.  इसी कड़ी में रविवार को बीजेपी के बिहार चुनाव के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, पार्टी के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता जीतन राम मांझी से उनके आवास पर मुलाकात की. इस बैठक में दोनों पार्टियों के बीच सहमति बन गई है. इस बात की जानकारी खुद केंद्रीय मंत्री ने एक्स पर दी है. 

अंतिम सांस तक PM मोदी के साथ: जीतन राम मांझी

बीजेपी नेताओं के साथ बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता जीतन राम मांझी ने एक्स पर एक पोस्ट किया. इसमें उन्होंने लिखा कि अभी मैं पटना निकल रहा हूं. वैसे एक बात बता दूं मैंने पहले भी कहा था और आज फिर से कह रहा हूं, मैं जीतन राम मांझी अपने अंतिम सांस तक  प्रधानमंत्री मोदी के साथ रहूंगा. उन्होंने आखिरी में लिखा है, “बिहार में बहार होगी,  संग मोदी की सरकार होगी”

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मांझी ने की थी 15 सीटों की मांग 

मांझी ने की 15 सीटों की मांग  बता दें कि जीतन राम मांझी ने बुधवार को एक्स के जरिये एक पोस्ट शेयर किया. उस पोस्ट में उन्होंने लिखा था, ‘हो न्याय अगर तो आधा दो, यदि उसमें भी कोई बाधा हो, तो दे दो केवल 15 ग्राम, रखो अपनी धरती तमाम, HAM वही खुशी से खाएंगे, परिजन पे असि ना उठाएंगे.’ इस पोस्ट के शेयर होते ही सियासी हलचल बढ़ गई थी. हालांकि  आज के पोस्ट के बाद माना जा रहा है कि बीजेपी को मांझी को मनाने में सफलता मिल गई है. वहीं, सूत्रों के मुताबिक आज देर शाम तक NDA में सीटों के बंटवारे को लेकर एलान हो सकता है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह ने 14 को करेंगे नामांकन, बताया किस पार्टी से लड़ेंगे चुनाव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store