फारबिसगंज. वन व पर्यावरण संरक्षण को लेकर एसडीओ रंजीत कुमार रंजन व एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने सोमवार को अनुमंडल कार्यालय के पार्क में पौधरोपण किया. इस मौके पर एसडीओ व एसडीपीओ ने आधा दर्जन से अधिक फलदार व छायादार व औषधीय गुण वाले पौधा का रोपण करते हुए वन व पर्यावरण संरक्षण पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला. इस मौके पर पीओ रामानुज पंडित, अनुमंडल कार्यालय के सहायक प्रशासी पदाधिकारी सुधीर कुमार साह, मो रागिब हाशमी, जनमंजय कुमार मनु, महेश कुमार सिंह, विश्वजीत कुमार सिंह, जेई शहबाज कैफी, पीआरएस राकेश देव, पीटीए प्रदीप कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है










