Advertisement

Bihar Weather Alert: गया बना बिहार का फ्रीजर, अगले 5 दिन कड़ाके की ठंड–घना कोहरा, 4 डिग्री तक गिर सकता है पारा

Bihar Weather Alert: गया बना बिहार का फ्रीजर, अगले 5 दिन कड़ाके की ठंड–घना कोहरा, 4 डिग्री तक गिर सकता है पारा
Advertisement

Bihar Weather Alert: सुबह की पहली सांस के साथ ही आंखों के सामने धुंध की दीवार, सड़कों पर पसरा सन्नाटा और शरीर में उतरती गलन. बिहार इस वक्त सिर्फ ठंड नहीं, बल्कि भीषण शीत के दौर से गुजर रहा है.

Bihar Weather Alert: बिहार में ठंड ने इस बार सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. गया सबसे ठंडा जिला बनकर उभरा है, जहां विजिबिलिटी महज 50 मीटर तक सिमट गई. पटना, नालंदा और शेखपुरा समेत 26 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी है.

IMD ने साफ कर दिया है कि 29 दिसंबर तक ठंड और कोहरे से राहत की कोई उम्मीद नहीं है.

बिहार की ठंड ने तोड़े रिकॉर्ड

बिहार इस समय कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की गिरफ्त में है. उत्तर से लेकर दक्षिण और मध्य बिहार तक हालात लगभग एक जैसे हैं, दिन में धूप नदारद, हवा में गलन और सड़कों पर सन्नाटा.

IMD पटना के मुताबिक अगले पांच दिनों यानी 29 दिसंबर तक प्रदेश में कोल्ड डे, शीतलहर और घने से अत्यंत घने कोहरे की स्थिति बनी रहेगी. खासकर गया, पटना, नालंदा, शेखपुरा और मध्य बिहार के जिले इस ठंड के सबसे बड़े शिकार बनकर उभरे हैं.

गया बना सबसे ठंडा जिला

बीते 24 घंटों में गया ने ठंड के सारे पैमाने पीछे छोड़ दिए. यहां न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे कम रहा. सुबह के वक्त विजिबिलिटी महज 50 मीटर तक सिमट गई. घने कोहरे ने सड़क, रेल और हवाई यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया.

मौसम विभाग ने गया में ‘भीषण शीत दिवस’ घोषित किया है, जबकि नालंदा और शेखपुरा में ‘शीत दिवस’ की स्थिति रही.

पटना में सीजन की सबसे खतरनाक ठंड

राजधानी पटना में ठंड ने इस सीजन का सबसे कड़ा रूप दिखाया. यहां अधिकतम तापमान सामान्य से 8.4 डिग्री कम 14.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. दिन और रात के तापमान का अंतर महज तीन डिग्री रह गया, जो कोल्ड डे जैसी स्थिति का स्पष्ट संकेत है.

मंगलवार को पूरे दिन धूप नहीं निकली, जिससे गलन और बढ़ गई. न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा और मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24–48 घंटों में इसमें एक से चार डिग्री तक और गिरावट आ सकती है.

26 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट

IMD के अनुसार आज पूर्वी बिहार को छोड़कर पटना, गयाजी, मुजफ्फरपुर, बक्सर, कैमूर, सीतामढ़ी, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, दरभंगा, शेखपुरा सहित 26 जिलों में कोल्ड डे की संभावना है.

उत्तर बिहार के जिलों में ऑरेंज अलर्ट और दक्षिण बिहार में येलो अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि पूर्वी बिहार में औपचारिक अलर्ट नहीं है, लेकिन वहां भी कोहरे का असर कम नहीं है.

हिमालय और राजस्थान से आ रहीं सर्द हवाएं

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक ऊपरी हिमालय और राजस्थान की ओर से आ रही सर्द पछुआ हवाओं ने पूरे बिहार को अपनी चपेट में ले लिया है. लगातार बह रही ठंडी हवा के कारण शरीर में गलन महसूस हो रही है.

सुबह और रात के समय कोहरा सफेद चादर की तरह छा जाता है, जो दिन में बादल बनकर आसमान पर टिक जाता है. यही वजह है कि कई इलाकों में आवागमन लगभग ठप-सा नजर आ रहा है.

अगले पांच दिन राहत के आसार नहीं, न्यूनतम पारा और गिरेगा

पूर्वानुमान के मुताबिक 24 से 27 दिसंबर के बीच पूरे बिहार में कोल्ड डे की स्थिति बने रहने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री तक गिरावट के संकेत हैं. यानी रात और सुबह की ठंड और तीखी होगी. 25 और 26 दिसंबर को भी कई जिलों में घना कोहरा और शीत दिवस जैसी स्थिति बनी रह सकती है.

जनजीवन अस्त-व्यस्त, पशु-पक्षी भी बेहाल

घने कोहरे और भीषण ठंड ने आम जनजीवन को प्रभावित किया है. सड़कों पर वाहन धीमी रफ्तार से चल रहे हैं, ट्रेनों और उड़ानों पर असर पड़ा है. खुले इलाकों में पशु-पक्षी भी ठंड से बचने की जुगत में नजर आ रहे हैं.

मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल राहत की कोई ठोस संभावना नहीं है और बिहार को अगले कुछ दिन इसी कड़ाके की ठंड के साथ गुजारने होंगे.

Also Read: IMD Winter Alert: 24 से लेकर 28 दिसंबर तक बदलेगा मौसम, ठंड, कोहरा, बारिश और शीतलहर का अलर्ट

Advertisement
Pratyush Prashant

लेखक के बारे में

Pratyush Prashant

Contributor

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement