Advertisement
Home/सिवान/Red Fort Blast: दिल्ली विस्फोट के बाद बढ़ी चौकसी, सीवान जंक्शन पर चला संयुक्त जांच अभियान

Red Fort Blast: दिल्ली विस्फोट के बाद बढ़ी चौकसी, सीवान जंक्शन पर चला संयुक्त जांच अभियान

11/11/2025
Red Fort Blast: दिल्ली विस्फोट के बाद बढ़ी चौकसी, सीवान जंक्शन पर चला संयुक्त जांच अभियान
Advertisement

Red Fort Blast: दिल्ली ब्लास्ट के बाद रेलवे पुलिस फोर्स, रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स और गवर्नमेंट रेलवे पुलिस ने सीवान जंक्शन रेलवे स्टेशन पर संयुक्त जांच अभियान चलाया. जांच के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नजर नहीं आया है.

Red Fort Blast: दिल्ली में सोमवार की शाम हुए बम विस्फोट की घटना को ध्यान में रखते हुए रेलवे पुलिस फोर्स (RPF), रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स (RPSF) और गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (GRP) ने सीवान जंक्शन रेलवे स्टेशन पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया. यह अभियान सोमवार रात को चलाया गया, जिसमें स्टेशन के सभी प्रमुख क्षेत्रों की गहन जांच की गई.

यहां हुई चेकिंग

चेकिंग के दौरान प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, आरक्षण काउंटर, वेटिंग हॉल, मोटरसाइकिल/चार पहिया वाहन स्टैंड, पार्सल ऑफिस, फुट ओवर ब्रिज (FOB) और ट्रेन नंबर 04313 सहित अन्य हिस्सों को पूरी तरह से स्कैन किया गया. अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नजर नहीं आया. सभी आने-जाने वाली ट्रेनों को सकुशल पास कराया गया और यात्री सेवाएं निर्बाध रूप से जारी रहीं.

जारी रहेगा जांच अभियान

इंस्पेक्टर पोस्ट फोर्स (IPF)/सीवान ने इस संबंध में रिपोर्ट जारी किया है. जिसमें सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत रखने पर जोर दिया गया है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ऐसी चेकिंग भविष्य में भी जारी रहेगी ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

यात्रियों से अपील

उन्होंने कहा कि यह अभियान दिल्ली बम विस्फोट जैसी घटनाओं से सबक लेते हुए रेलवे की सतर्कता का हिस्सा है. यात्रियों से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत रेलवे पुलिस को दें, ताकि समय रहते जरूरी कदम उठाया जा सके.

इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025: स्ट्रांग रूम पहुंचे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, डीएम को दिए जरूरी निर्देश

संबंधित टॉपिक्स
Rani Thakur

लेखक के बारे में

Rani Thakur

Contributor

बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement