Ayushman Bharat: बीमारियों का इलाज पिछले कुछ सालों में बेहद महंगा हुआ है जांच से लेकर ऑपरेशन तक, हर कदम पर पैसे की चिंता बढ़ जाती है. ऐसे माहौल में Ayushman Bharat–प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) गरीब और निम्न आय वर्ग के परिवारों के लिए बड़ी ताकत बनकर सामने आई है. यह योजना हर परिवार को 5 लाख रुपये का वार्षिक कैशलेस हेल्थ कवर देती है, जिसमें देशभर के सरकारी और प्राइवेट अस्पताल शामिल हैं. खास बात यह कि पहले से चल रही बीमारियां भी इलाज के दायरे से बाहर नहीं होतीं और परिवार के सदस्यों की संख्या पर कोई सीमा नहीं रहती.
Ayushman Bharat का किसे मिलेगा फायदा?
योजना में सिर्फ पति-पत्नी या बच्चे ही नहीं, बल्कि
- माता-पिता, दादा-दादी
- भाई-बहन
- ससुराल पक्ष
- और साथ रहने वाले अन्य आश्रित भी शामिल होते हैं.
यानी एक ही कार्ड से पूरे घर का इलाज कैशलेस तरीके से हो सकता है. किसी अतिरिक्त रजिस्ट्रेशन या अलग कार्ड की भी जरूरत नहीं है..
वरिष्ठ नागरिकों को अब दोगुना सुरक्षा कवर
सरकार ने पिछले साल योजना को और मजबूत करते हुए 70 वर्ष से ऊपर के लोगों को अतिरिक्त 5 लाख रुपये का टॉप-अप कवर देने का निर्णय लिया. इस बदलाव के बाद ऐसे परिवार जिनमें कोई बुजुर्ग 70+ है, अब कुल 10 लाख रुपये तक का हेल्थ कवर प्राप्त कर सकते हैं. कैंसर, हृदय रोग या किसी गंभीर उपचार के दौरान यह राशि पूरे परिवार को आर्थिक संकट से बचा लेती है.
70+ टॉप-अप के लिए पात्रता कैसे तय होती है?
वरिष्ठ नागरिकों को यह लाभ पाने के लिए प्रक्रिया बिल्कुल सरल रखी गई है
उम्र 70 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए.
यह उम्र केवल आधार कार्ड में दर्ज जन्मतिथि से तय की जाएगी.
किसी आय प्रमाण, आर्थिक स्थिति या अन्य दस्तावेज की जरूरत नहीं है.
Also Read: देशभर के किसानों के लिए खुशखबरी, इस दिन आ सकती है PM Kisan की 22वीं किस्त, नोट कर लीजिए तारीख










