अपने पसंदीदा शहर चुनें

ITR Refund Delay: रिफंड कब मिलेगा? स्टेटस चेक करने का आसान तरीका

Prabhat Khabar
11 Dec, 2025
ITR Refund Delay: रिफंड कब मिलेगा? स्टेटस चेक करने का आसान तरीका

ITR Refund Delay: ITR रिफंड आमतौर पर ई-वेरीफिकेशन के 4–5 हफ्ते बाद जारी होता है, लेकिन कई टैक्सपेयर्स को देरी का सामना करना पड़ रहा है. गलत बैंक विवरण, PAN–Aadhaar मिसमैच और दस्तावेजो की कमी इसकी प्रमुख वजहें हैं. जानें कैसे चेक करें रिफंड स्टेटस और जल्दी पाएं समाधान.

ITR Refund Delay: इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की अंतिम तारीख 16 सितंबर भले ही बीत चुकी हो, लेकिन कई करदाता अब भी अपने रिफंड का इंतजार कर रहे हैं. आयकर विभाग ने अधिकांश रिफंड प्रोसेस कर दिए हैं, फिर भी कुछ मामलों में देरी देखने को मिल रही है. इससे टैक्सपेयर्स के मन में स्वाभाविक तौर पर सवाल उठ रहे हैं कि उनका ITR रिफंड कब आएगा और देरी का कारण क्या है.

रिफंड कब मिलेगा?

ITR को सफलतापूर्वक फाइल और ई-वेरीफाई करने के बाद आमतौर पर आयकर विभाग 4–5 सप्ताह के भीतर रिफंड जारी कर देता है. हालांकि, कुछ मामलों में प्रोसेसिंग में देरी हो सकती है. देरी के मुख्य कारण ये भी हो सकते हैं

  • ई-वेरीफिकेशन पूरा न होना
  • बैंक अकाउंट की जानकारी में गलती
  • रिटर्न में दर्ज विवरण में त्रुटि
  • PAN–Aadhaar मिसमैच

यदि आपके बैंक खाते को पहले से प्रिवैलिडेट किया गया है, तो रिफंड अपडेट जल्दी मिल सकता है. रिफंड में ज्यादा समय लगने पर अपने ईमेल और पोर्टल पर किसी भी नोटिस की जांच जरूर करें.

ITR Refund Status कैसे चेक करें?

अपना रिफंड स्टेटस जानना बेहद आसान है. इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करें

  • इनकम टैक्स पोर्टल :eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/ पर जाएं
  • अपने यूजर ID और पासवर्ड से लॉग इन करें.
  • ‘e-File’ टैब पर क्लिक करें.
  • ‘Income Tax Returns’ चुनें और ‘View Filed Returns’ पर जाएं.
  • आपके सभी फाइल किए गए ITR दिखाई देंगे.
  • संबंधित वर्ष के सामने ‘View Details’ पर क्लिक करें.
  • यहां आपका रिफंड स्टेटस दिख जाएगा.

नियमित रूप से रिफंड स्टेटस चेक करते रहने से आप देरी की वजह समझ पाएंगे और समय पर सुधार कर सकेंगे.

ITR Refund Delay की आम वजहें

रिफंड न आने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जैसे

  • बैंक अकाउंट नंबर, IFSC या अन्य विवरण में गलती
  • PAN और Aadhaar में विवरण अलग होना
  • कटौतियों या टैक्स क्रेडिट से जुड़े अतिरिक्त दस्तावेजों की आवश्यकता
  • Form 26AS, Form 16 या AIS में जानकारी का मेल न खाना
  • इन त्रुटियों को सुधारकर आप रिफंड प्रोसेसिंग में लगने वाला समय कम कर सकते हैं.

Also Read: Stock Market: फेड के फैसलों से ग्लोबल मार्केट में सुधार, भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखे सकारात्मक प्रभाव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store