Advertisement

IIT ISM Dhanbad में कैसे पाएं एडमिशन, देखें फीस से लेकर प्लेसमेंट तक की डिटेल्स

25/12/2025
IIT ISM Dhanbad में कैसे पाएं एडमिशन, देखें फीस से लेकर प्लेसमेंट तक की डिटेल्स
Advertisement

IIT ISM Dhanbad Admission: आईआईटी धनबाद एक पॉपुलर इंस्टीट्यूट है, जो माइनिंग इंजीनियरिंग, रिसर्च, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के कई मॉडर्न सेक्टर में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है. अपनी अच्छी पढ़ाई, अनुभवी फैकल्टी और मजबूत प्लेसमेंट रिकॉर्ड के कारण आईआईटी (आइएसएम) धनबाद देश- विदेश में विशेष पहचान रखता है.

IIT ISM Dhanbad: आईआईटी (आईएसएम) धनबाद भारत के सबसे पुराने और पॉपुलर टेक्निकल ट्रैनिंग इंस्टीट्यूट में से एक है. पहले यहां खनन (Mining) और भू विज्ञान (Geology) से रिलेटेड सब्जेक्ट्स पढ़ाए जाते थे. आज IIT ISM Dhanbad में इंजीनियरिंग, साइंस और टेक्नोलॉजी के कई मॉडर्न कोर्स कराए जाते हैं. अच्छी पढ़ाई, बेहतरीन शिक्षक और शानदार प्लेसमेंट के कारण यह इंस्टीट्यूट स्टूडेंट्स के बीच काफी मशहूर है. यह कॉलेज छात्रों को अच्छा करियर बनाने का मौका देता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि, यहां एडमिशन कैसे लें, फीस और करियर के ऑप्शन क्या-क्या है.

IIT ISM Dhanbad Admission Process: एडमिशन प्रोसेस

आईआईटी (आईएसएम) धनबाद में एडमिशन पूरी तरह से नेशनल लेवल की परीक्षाओं के माध्यम से होता है. विभिन्न कोर्स के लिए अलग परीक्षा होती है. यहां BTech में एडमिशन JEE Advanced के माध्यम से होता है. JEE Advanced के रैंक के आधार पर JoSAA काउंसलिंग के जरिए IIT (ISM) धनबाद में सीट मिलती है. MTech में एडमिशन के लिए GATE एग्जाम पास करना पड़ता है. GATE स्कोर के आधार पर काउंसलिंग या इंटरव्यू के माध्यम से एडमिशन होता है.

MSc कोर्स के लिए JAM (Joint Admission Test for MSc) परीक्षा देनी होती है. JAM रैंक के आधार पर सीट अलॉट की जाती है. PhD के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर एडमिशन लिया जाता है.

फीस स्ट्रक्चर

IIT ISM Dhanbad में फीस कोर्स (जैसे BTech, MTech, PhD, MBA) के हिसाब से अलग-अलग होती है. यहां BTech कोर्स 4 साल का होता है, जिसमें कुल फीस लगभग 8-9 लाख रुपये तक है. MTech कोर्स में लगभग 1.28 लाख से 5 लाख फीस होती है, जिसमें ट्यूशन फीस, हॉस्टल और अन्य सभी फीस शामिल होते हैं.

MBA में कुल फीस लगभग 3-4 लाख रुपये (पूरे कोर्स के लिए) होती है. PhD में पहले सेमेस्टर में लगभग 68,000 से 70,000 के आसपास (ट्यूशन, मेस, अन्य फीस) शामिल होती है. फीस रिलेटेड डिटेल्स के लिए स्टूडेंट्स कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट iitism.ac.in चेक कर सकते हैं.

IIT ISM Dhanbad Fees Structure Check Here

IIT ISM Dhanbad Highest Placement: कितना रहा हाईएस्ट प्लेसमेंट?

IIT ISM Dhanbad ने प्लेसमेंट 2025 में स्टूडेंट्स को शानदार अवसर दिए गए. इस साल टेक्नोलॉजी, कंसल्टिंग, मैनेजमेंट और आईटी जैसे सेक्टरों में लगभग 254 कंपनियों से 80% से ज्यादा स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर मिला है. साल (2024-2025) में सबसे अधिक पैकेज लगभग 83 लाख रुपये का ऑफर किया गया है, जो इस साल के प्लेसमेंट में सबसे बड़ा पैकेज रहा है. यहां Google, Microsoft, Amazon और अन्य कोर इंजीनियरिंग कंपनियां स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट देने के लिए आती हैं.

यह भी पढ़ें : BTech के लिए सबसे ज्यादा फेमस है ये IIT, जानिए एडमिशन फीस और प्लेसमेंट की डिटेल्स

Advertisement
संबंधित टॉपिक्स
Smita Dey

लेखक के बारे में

Smita Dey

Contributor

स्मिता दे प्रभात खबर में डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के तौर पर काम कर रही हैं. बुक्स पढ़ना, डांसिंग और ट्रैवलिंग का शौक रखने वाली स्मिता युवाओं को बेहतर करियर गाइड करना और नौकरी के लिए प्रोत्साहित करना पसंद करती हैं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement