Best BTech College Google Placement: जब भी देश में टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज और शानदार प्लेसमेंट की बात होती है, तो सबसे पहले IITs का नाम लिया जाता है. लेकिन साल 2025 में एक ऐसा कॉलेज सामने आया है, जिसने प्लेसमेंट के मामले में IITs को भी पीछे छोड़ दिया है. इस कॉलेज के 16 छात्रों को सीधे Google India में जॉब ऑफर मिला है और सभी का पैकेज 50 लाख रुपये से ज्यादा बताया जा रहा है.
इस शानदार उपलब्धि को हासिल करने वाला कॉलेज है इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट यानी IIITM ग्वालियर. यह कॉलेज मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में स्थित है. IIITM को पहले भी टेक्निकल एजुकेशन और इंडस्ट्री फोकस्ड पढ़ाई के लिए जाना जाता रहा है, लेकिन इस बार इसके प्लेसमेंट रिकॉर्ड ने सभी को चौंका दिया है.
Best BTech College Google Placement: गूगल में प्लेसमेंट
IIITM ग्वालियर के लिए सबसे बड़ी खबर यह है कि यहां के 16 छात्रों को Google India में प्लेसमेंट मिला है. आमतौर पर Google जैसी बड़ी टेक कंपनी में सेलेक्शन पाना आसान नहीं होता. इसके लिए मजबूत टेक्निकल स्किल्स, कोडिंग नॉलेज और प्रॉब्लम सॉल्विंग की जरूरत होती है. इन छात्रों ने अपनी मेहनत से साबित कर दिया कि सिर्फ IIT ही नहीं, दूसरे कॉलेजों के स्टूडेंट्स भी टॉप कंपनियों तक पहुंच सकते हैं.

IIITM Gwalior Placement Record 2025 Check Here
38 छात्रों को 50 लाख का पैकेज
कॉलेज की ओर से जारी प्लेसमेंट रिपोर्ट 2025 के अनुसार, IIITM ग्वालियर के 38 छात्रों को 50 लाख रुपये से ज्यादा का पैकेज मिला है. वहीं 17 ऐसे स्टूडेंट्स भी हैं जिन्हें 30 लाख रुपये से ज्यादा का पैकेज ऑफर हुआ है. ये आंकड़े दिखाते हैं कि यह कॉलेज अब Best BTech College की लिस्ट में मजबूती से अपनी जगह बना चुका है.
इस प्लेसमेंट रिकॉर्ड के बाद यह साफ हो गया है कि अगर सही कॉलेज, सही माहौल और सही मेहनत हो तो बड़े पैकेज और बड़ी कंपनी तक पहुंचना संभव है. IIITM ग्वालियर की यह सफलता उन छात्रों के लिए प्रेरणा है जो BTech करने के बाद Google, Amazon या Microsoft जैसी कंपनियों में नौकरी का सपना देखते हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में BTech के टॉप 5 इंजीनियरिंग कॉलेज, Google और Microsoft में प्लेसमेंट के लिए हैं मशहूर










