Shilpi Raj New Bhojpuri Song: भोजपुरी दुनिया की लोकप्रिय सिंगर शिल्पी राज अपने नये सॉन्ग के साथ लौट आई है. नया भोजुपरी गाना ‘देहियां में जाड़ हो जाला’ रिलीज हो गया है. सॉन्ग में पूजा पंडित और शिवम सिंह बंटी नजर आ रहे हैं. सॉन्ग सोशल मीडिया पर रिलीज होने के बाद वायरल हो रहा है. सॉन्ग में पूजा अपने ऑन स्क्रीन बॉयफ्रेंड की तारीफ कर रही है. वह अपने दोस्त से कहती है कि उसके बॉयफ्रेंड के जैसा कोई दूसरा नहीं है.
शिल्पी राज के नये गाने ‘देहियां में जाड़ हो जाला’ का वीडियो
बॉयफ्रेंड की तारीफ करती है पूजा पंडित
भोजपुरी सॉन्ग ‘देहियां में जाड़ हो जाला’ न्यू ईयर पार्टी का अल्टीमेट वाइब एंथम बनेगा. सॉन्ग के बीट्स और म्यूजिक दर्शकों को डांस फ्लोर पर नाचने के लिए मजबूर कर देंगे. सॉन्ग के लिरिक्स काफी बढ़िया है. इस गाने में पूजा पंडित, शिवम सिंह बंटी को अपने ऑन स्क्रीन बॉयफ्रेंड के बारे में बताती है. पूजा कहती है जहां उनके यार खड़े हो जाते हैं, दूसरे लोग थक-थरके कांपने लगते हैं. पूजा कहती है कि उनके बॉयफ्रेंड के पास बहुत पावर है और जिसका वह चाहते हैं उनका काम हो जाता है.
सॉन्ग किसने गाया और किसका म्यूजिक है?
- यूट्यूब चैनल- IVY Yashi Music
- सिंगर- शिवम सिंह बंटी और शिल्पी राज
- लिरिक्स- सूरज सिंह
- म्यूजिक- आर्या शर्मा
शिल्पी राजन का ‘रेलिया’ हुआ हिट
सिंगर शिल्पी राज का भोजपुरी गाना ‘रेलिया’ कुछ दिन पहले ही रिलीज किया गया. ये एक इमोशनल सॉन्ग है जिसमें एक पत्नी अपनी पति को याद करती है. ये गाना दिखाती है कि जब एख पति काम के लिए घर से बाहर होता है तो पत्नी घर पर उसका इंतजार करती है. ये सॉन्ग वेब म्यूजिक भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. सॉन्ग में तान्या शर्मा नजर आई है और उनके एक्सप्रेशन गाने में कमाल का है.










