अपने पसंदीदा शहर चुनें

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जेठालाल ने असित कुमार मोदी का पकड़ लिया था कॉलर, हुई थी भयंकर लड़ाई, इस शख्स का दावा

Prabhat Khabar
15 Aug, 2025
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जेठालाल ने असित कुमार मोदी का पकड़ लिया था कॉलर, हुई थी भयंकर लड़ाई, इस शख्स का दावा

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने हाल ही में 17 साल पूरे किए. शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. हालांकि कई बार यह विवादों में फंस जाती है. अब रोशन भाभी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री ने दावा किया है कि एक ट्रिप के दौरान दिलीप जोशी और असित कुमार मोदी की भयंकर लड़ाई हुई थी. जेठालाल ने उनका कॉलर तक पकड़ लिया था.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. फैंस हर एक कैरेक्टर और उनकी पर्सनल लाइफ जानने के लिए बेताब रहते हैं. अब मिसेज रोशन सोढ़ी की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री जेनिफर मिस्त्री ने एक सनसनीखेज खुलासा किया. उन्होंने दावा किया कि हांगकांग ट्रिप में दिलीप जोशी और निर्माता असित कुमार मोदी के बीच तीखी बहस हुई थी.

दिलीप जोशी और असित कुमार मोदी के बीच हुई थी तीखी बहस

जेनिफर मिस्त्री ने फिल्मीज्ञान संग इंटरव्यू में कहा, “हांगकांग में दिलीप जोशी और असित कुमार मोदी के बीच बहुत खराब लड़ाई हुई थी. पब्लिक के बीच दोनों एक दूसरे पर चिल्ला रहे थे. दिलीप जी ने असित जी का कॉलर पकड़ लिया था. बहुत गर्मा-गर्मी हो गई थी. मतलब सब परेशान हो गए थे कि भाई तुम प्रोड्यूसर हो, बार-बार क्या करते हो?”

दिलीप जोशी ने असित मोदी संग लड़ाई पर कही थी ये बात

दिलीप जोशी ने असित मोदी के साथ किसी भी तरह के विवाद की अफवाहों को खारिज कर दिया था. निराशा व्यक्त करते हुए, अभिनेता ने कहा कि ऐसी निराधार कहानियां न केवल उन्हें बल्कि असित जी को भी दुखी करती है. फैंस भी इन रूमर्स से परेशान हो जाते हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, “मुझे नहीं पता कि इन कहानियों को फैलाने के पीछे कौन है, लेकिन मैं यह स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं. मैं तारक मेहता का हिस्सा हूं और जुनून के साथ शो कर रहा हूं.

यह भी पढ़ें- Tehran On OTT: जॉन अब्राहम ने तेहरान के सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- निराशा और हताशा जरूर…

यह भी पढ़ें- War 2 Movie Review: रोमांच और बेजोड़ एक्शन फिल्म को बनाती है ब्लॉकबस्टर, ऋतिक रोशन-एनटीआर की जोड़ी ने मचाया धमाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store