Advertisement
Home/देवघर/Deoghar News : अपराध नियंत्रण पर एसपी सख्त, भू-माफिया व नशा कारोबारियों पर सीधी कार्रवाई

Deoghar News : अपराध नियंत्रण पर एसपी सख्त, भू-माफिया व नशा कारोबारियों पर सीधी कार्रवाई

19/12/2025
Deoghar News : अपराध नियंत्रण पर एसपी सख्त, भू-माफिया व नशा कारोबारियों पर सीधी कार्रवाई
Advertisement

जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. शुक्रवार को पुलिस कार्यालय के सभागार में आयोजित मासिक अपराध समीक्षा बैठक में एसपी सौरभ ने सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अशांति फैलाने वाले भू-माफियाओं, नशे के कारोबारियों सहित सक्रिय अपराधियों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें.

वरीय संवाददाता, देवघर : जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. शुक्रवार को पुलिस कार्यालय के सभागार में आयोजित मासिक अपराध समीक्षा बैठक में एसपी सौरभ ने सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अशांति फैलाने वाले भू-माफियाओं, नशे के कारोबारियों सहित सक्रिय अपराधियों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें. नौ घंटे तक चली बैठक के दौरान एसपी ने बारी-बारी से सभी थानों में दर्ज अपराध, लंबित अनुसंधान तथा अपराधियों के खिलाफ की गयी कार्रवाई की गहन समीक्षा की. एसपी सौरभ ने बताया कि समीक्षा बैठक का मुख्य उद्देश्य अपराध नियंत्रण, वैज्ञानिक अनुसंधान और विधि-व्यवस्था संधारण को और मजबूत करना है. उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण को लेकर किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे नियमित गश्त, सूचना संकलन और त्वरित कार्रवाई के माध्यम से अपराध पर अंकुश लगायें. पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को मिलेगा विशेष प्रशिक्षण उन्होंने यह भी जानकारी दी कि हाल के दिनों में वैज्ञानिक अनुसंधान को ध्यान में रखते हुए पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिलाया गया है. इसका उद्देश्य यह है कि अनुसंधान की गति बढ़े और साथ ही उसकी गुणवत्ता भी बनी रहे. एसपी ने स्पष्ट किया कि मजबूत अनुसंधान से ही अपराधियों को सजा दिलाना संभव है, इसलिए इस दिशा में सभी को गंभीरता से काम करना होगा. नववर्ष के आगमन को लेकर विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिये यातायात सहित सभी थानों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है. खासकर ड्रंकन ड्राइव और रेस ड्राइविंग पर कड़ी नजर रखने को कहा गया है, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना या अव्यवस्था से बचा जा सके. इसके साथ ही नव वर्ष के अवसर पर मंदिरों में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरतने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने का आदेश दिया गया है. सभी को आपसी समन्वय के साथ काम करने का निर्देश दिया गया, ताकि जिले में शांति और कानून-व्यवस्था कायम रखी जा सके. बैठक में मुख्यालय डीएसपी वेंकटेश कुमार, मधुपुर एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद, सारठ एसडीपीओ रंजीत मुंडा, साइबर डीएसपी राजा कुमार मित्रा, सीसीआर सह यातायात डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद सहित जिले के सभी सर्किल इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी और पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. हाइलाइट्स सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के सक्रिय अपराधियों को करें चिह्नित वैज्ञानिक अनुसंधान से तेज व गुणवत्तापूर्ण जांच पर दिया गया जोर नववर्ष को लेकर यातायात व विधि-व्यवस्था के लिये विशेष अलर्ट मंदिरों में संभावित भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने का आदेश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ASHISH KUNDAN

लेखक के बारे में

ASHISH KUNDAN

Contributor

ASHISH KUNDAN is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement