Advertisement

Shimla Mirch Growing Tips: नहीं खरीदनी पड़ेगी शिमला मिर्च, गमले में इस आसान तरीके से उगाएं कैप्सिकम का पौधा

25/12/2025
Shimla Mirch Growing Tips: नहीं खरीदनी पड़ेगी शिमला मिर्च, गमले में इस आसान तरीके से उगाएं कैप्सिकम का पौधा
Advertisement

Shimla Mirch Growing Tips: अगर आप गमले में शिमला मिर्च उगाना चाहते हैं तो सही बीज और सही समय का ख्याल रखना जरूरी है. सही देखभाल से 2-3 महीने में भी आप आसानी से शिमला मिर्च पा सकते हैं.

Shimla Mirch Growing Tips: घर की बालकनी और खिड़कियों से लेकर घर की छत तक आजकल लोग गमले में सब्जियां उगा रहे हैं. इन दिनों शिमला मिर्च की होम गार्डनिंग का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है. इसकी वजह है कि शिमला मिर्च बहुत कम जगह में तेजी से उग जाती है. इसकी देखभाल करना भी मुश्किल नहीं होता है. अगर सही समय और सही मिट्टी में इसे लगाया जाए तो 2-3 महीने के अंदर पौधे में शिमला मिर्च आने शुरू हो जाते हैं. पोषण से भरपूर इस सब्जी में विटामिन सी, ए और ई की मात्रा अधिक रहती है. यहां हम आपको गमले में शिमला मिर्च लगाने का आसान तरीका बताएंगे.

गमले में ऐसे लगाएं शिमला मिर्च का पौधा

शिमला मिर्च उगाने के लिए पहले अच्छी क्वालिटी के बीज लें. बीज बोने के लिए छोटे ग्रो बैग, ट्रे या नर्सरी बैग का इस्तेमाल करें. वहीं इसकी मिट्टी के लिए कोकोपीट या कोपीट कॉइन भिगोकर हल्की और भुरभुरी मिट्टी तैयार करें. इसके बीजों को आप करीब 1 सेंटीमीटर गहराई में लगाएं और ऊपर से हल्की मिट्टी डालकर ढक दें. फिर आप इसमें थोड़ा पानी दें, ताकि मिट्टी गीली हो जाए.

इसे भी पढ़ें: How To Grow Sadabahar Plant: घर को रखें सालभर फूलों से हरा-भरा, लगाएं खूबसूरत सदाबहार का पौधा

10 दिनों में अंकुरित होंगे बीज

शिमला मिर्च के बीज आमतौर पर 7 से 10 दिनों में अंकुरित हो जाते हैं. हालांकि कई बार यह मौसम पर भी निर्भर करता है. बीज लगे इसके गमले को हल्की धूप वाली जगह पर रखें. इसका पौधा जब 4 – 6 इंच का हो जाए और उसमें 4-5 पत्तियां निकल आएं उसके बाद आप इसे गमले या ग्रो बैग में शिफ्ट कर दें. पौधे को नए गमले में लगाने के बाद इसमें हल्का पानी दें और कुछ दिनों तक इसे कड़ी धूप से बचाएं.

खाद का ध्यान रखना जरूरी

पौधे को गमले में शिफ्ट करने के लगभग 15 दिन बाद इसमें खाद देना शुरू करें. आप चाहें तो इसमें 15 दिन में गोबर की खाद, वर्मी कम्पोस्ट या सरसों की खली दे सकते हैं. फूल आने से पहले बोन मील या फास्फोरस वाली खाद देना सही रहता है. पौधे में लगभग 30 दिन में फूल आने लगते हैं जबकि 3 महीने में शिमला मिर्च दिखने लगती है.

इसे भी पढ़ें: How To Grow Papaya Tree: अब घर पर उगाएं ताजा और हरा-भरा पपीता, बस अपनाएं ये आसान टिप्स

इसे भी पढ़ें: Papaya Growing Tips: घर पर आसानी से उगाएं पपीते का पौधा, बाजार जाने की झंझट हो जाएगी खत्म

Advertisement
संबंधित टॉपिक्स
Rani Thakur

लेखक के बारे में

Rani Thakur

Contributor

बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement