Cold Wave Alert: दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बावजूद फिलहाल कोहरा नजर नहीं आ रहा है. लेकिन ठंड का असर फिर तेज होने वाला है. राजधानी दिल्ली में अगले सात दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान गिरकर 7 से 8 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है, जबकि अधिकतम तापमान 19 से 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार, क्रिसमस यानी 25 दिसंबर को मौसम सामान्य बना रहेगा, लेकिन 26 दिसंबर से घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में 29 दिसंबर को घना कोहरा छाने की संभावना है, जबकि उत्तराखंड में 28 दिसंबर को कोहरे का असर देखने को मिल सकता है.
मध्य प्रदेश में कोहरे की मार
मध्य प्रदेश में 25 दिसंबर को घना कोहरा पड़ने के आसार हैं। वहीं बिहार, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा में 28 दिसंबर को बेहद घने कोहरे का अनुमान है. पश्चिम बंगाल और झारखंड में 25 दिसंबर, छत्तीसगढ़ में 24 दिसंबर, उत्तर-पूर्वी भारत में 26 दिसंबर और बिहार में 26 से 28 दिसंबर के बीच अत्यधिक कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है. पूर्वी उत्तर प्रदेश और पूर्वी मध्य प्रदेश में 23 दिसंबर को शीत दिवस की स्थिति बन सकती है, जबकि बिहार में 23 से 28 दिसंबर तक शीत दिवस रहने के आसार हैं.
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ठंड का अलर्ट
उत्तर प्रदेश के आगरा, बरेली, प्रयागराज, कानपुर, बहराइच, आजमगढ़, गोरखपुर, बलिया, अयोध्या, लखनऊ, वाराणसी, गाजीपुर, सुल्तानपुर, बांदा, कुशीनगर सहित गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट क्षेत्र में कोहरे की आशंका जताई गई है. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर, पंजाब के अमृतसर और फरीदकोट तथा हरियाणा के हिसार और अंबाला में भी अगले दो दिनों तक कोहरा परेशान कर सकता है.
इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में 23 दिसंबर तथा 27 से 29 दिसंबर के बीच बारिश और बर्फबारी का अनुमान है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी 28 और 29 दिसंबर को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
दिल्ली-NCR में प्रदूषण की स्थिति गंभीर
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण की स्थिति जस की तस बनी हुई है. दिल्ली के 40 निगरानी केंद्रों में से अधिकांश में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 350 के पार दर्ज किया गया है, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है.
- दिल्ली: 355
- नोएडा: 355
- ग्रेटर नोएडा: 344
- गुरुग्राम: 316










