Kal ka Mausam : उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में 31 दिसंबर तक रात और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना मौसम विभाग (IMD) ने व्यक्त की है. वहीं, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 29 दिसंबर तक कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है. जम्मू डिवीजन के कुछ इलाकों में 27 दिसंबर तक, जबकि ओडिशा और उत्तर-पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में 29 दिसंबर तक रात और सुबह के समय घना कोहरा छाने की आशंका है. इसके अलावा उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और पूर्वी मध्य प्रदेश में 26 दिसंबर तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना व्यक्त की गई है.
बिहार जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट
बिहार इस समय कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की चपेट में है. मौसम विभाग ने शीतलहर और घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. प्रदेश को 29 दिसंबर तक ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है. पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का सीधा असर बिहार के मैदानी जिलों में देखा जा रहा है. बर्फीली पछुआ हवाओं के कारण ठंड बढ़ गई है.
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/Cbnnjo2FXl
— Mausam Bihar- IMD Patna (@imd_patna) December 25, 2025
झारखंड में शीतलहर का असर
उत्तर भारत में हो रही लगातार बर्फबारी और अफगानिस्तान से आ रही ठंडी हवाओं का असर झारखंड में भी दिख रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार, 25 दिसंबर को रांची समेत पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा के अलावा लातेहार, लोहरदगा, गुमला, खूंटी, रामगढ़, हजारीबाग और बोकारो में सुबह कोहरा छाए रहने की संभावना है. इन जिलों में शीतलहर चल सकती है. ठंडी हवाओं से कनकनी बढ़ेगी और न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिर सकता है. यह स्थिति 26 दिसंबर तक बनी रह सकती है.
राजस्थान में शीतलहर, कई जगह कोहरे का अलर्ट
राजस्थान में सर्दी ने जोर पकड़ लिया है. बुधवार रात जयपुर संभाग में शीतलहर दर्ज की गई व गुरुवार सुबह कई जगह कोहरा छाया रहा. मौसम केंद्र जयपुर ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहा. विभाग के अनुसार, अभी शीतलहर जारी रहेगी और अगले कुछ दिनों तक कई जगहों पर रात का तापमान सामान्य से कम रहने की उम्मीद है.
राजस्थान दैनिक मौसम जानकारी : 25दिसम्बर 2025
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) December 25, 2025
* पिछले 24घंटों के दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहा , राज्य के जयपुर संभाग में शीत लहर तथा कोटा संभाग में कहीं कहीं कोहरा दर्ज |
* राजस्थान में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 27.9डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान फतेहपुर सीकर में 1.6 डिग्री दर्ज़ | pic.twitter.com/0FzQe8m8ix
दिल्ली का कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली को प्रदूषण के उच्च स्तर से गुरुवार सुबह थोड़ी राहत मिली और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 220 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है. आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है. 26 और 27 दिसंबर को राजधानी का न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा सकता है. इसके बाद तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी.

कश्मीर में फिर बढ़ी ठंड
कश्मीर में थोड़ी राहत के बाद एक बार फिर ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. मौसम विभाग ने 28 दिसंबर तक कश्मीर में आमतौर पर शुष्क मौसम रहने का अनुमान व्यक्त किया है. हालांकि, नववर्ष की पूर्व संध्या के आसपास मौसम बिगड़ने का पूर्वानुमान है. मौसम केंद्र के अनुसार, 29 दिसंबर को ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है. वहीं, 30 दिसंबर से एक जनवरी के बीच मैदानी इलाकों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की संभावना है.
पंजाब और हरियाणा भीषण ठंड की चपेट में
पंजाब और हरियाणा भीषण ठंड की चपेट में हैं. फरीदकोट में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हरियाणा में फरीदकोट राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा. दोनों राज्यों के कई इलाकों में घने कोहरे की चादर छा गयी, जिसके कारण विजिबिलिटी कम हो गयी.
यह भी पढ़ें : IMD Cold Alert: अगले 72 घंटे में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की आएगी गिरावट, शीतलहर, बारिश, बर्फबारी और कोहरे का अलर्ट
उत्तराखंड और यूपी में कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड में 25 से 26 दिसंबर के दौरान कुछ इलाकों में कड़ाके की ठंड से लेकर भीषण ठंड की स्थिति बनी रह सकती है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 26 दिसंबर तक ठंड की स्थिति बने रहने की प्रबल संभावना जताई गई है.










