Advertisement

Heavy Rain: चक्रवाती तूफान का असर, 28 से 31 अक्टूबर के बीच बंगाल-ओडिशा में भारी बारिश की संभावना, IMD अलर्ट

Heavy Rain: चक्रवाती तूफान का असर, 28 से 31 अक्टूबर के बीच बंगाल-ओडिशा में भारी बारिश की संभावना, IMD अलर्ट
Advertisement

Heavy Rain: चक्रवाती तूफान मोंथा का खतरा मंडराने लगा है. आईएमडी के अनुसार 28 अक्टूबर को चक्रवात मोंथा गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है. इसकी वजह से तमिलनाडु, ओडिशा और बंगाल में 30 अक्टूबर तक भारी बारिश की संभावना है.

Heavy Rain: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की प्रक्रिया में है और इसके कारण 28 से 31 अक्टूबर तक पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है. पश्चिम बंगाल सरकार ने मछुआरों को 28 से 30 अक्टूबर तक पश्चिम बंगाल के तट के पास और उसके आसपास समुद्र में ना जाने की सलाह दी और जो लोग पहले से ही समुद्र में हैं, उन्हें 27 अक्टूबर तक वापस लौटने को कहा.

ओडिशा में 28 और 29 अक्टूबर को बहुत भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार ओडिशा में 28 और 29 अक्टूबर को बहुत भारी से अत्यधिक भारी बारिश होगी. आईएमडी ने ओडिशा के कई दक्षिणी और तटीय जिलों के लिए ‘रेड’, ‘ऑरेंज’ और ‘येलो अलर्ट’ जारी किए हैं. ओडिशा में कुछ स्थानों पर 20 सेंटीमीटर से अधिक बारिश हो सकती है. ओडिशा के सभी 30 जिलों को अलर्ट पर रखा गया है.

ये भी पढ़ें: Cyclone Montha Tracker: चक्रवाती तूफान मोंथा का 28 अक्टूबर को दिख सकता है भयंकर रूप, भारी बारिश की संभावना, अलर्ट पर सेना

27 अक्टूबर से बंगाल के इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना

आईएमडी ने एक बुलेटिन में कहा कि 28 अक्टूबर की रात को एक गंभीर चक्रवात के आंध्र प्रदेश के तट को पार करने की संभावना है. जिसकी वजह से 27 अक्टूबर से कोलकाता, दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, हावड़ा, झारग्राम, पुरुलिया, बांकुड़ा और हुगली सहित दक्षिण बंगाल के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश शुरू हो जाएगी.

28 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना

28 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच दक्षिण बंगाल के उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, झारग्राम, हावड़ा, पुरुलिया, पूर्व और पश्चिम बर्धमान, बीरभूम और मुर्शिदाबाद जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

30 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना

आईएमडी ने कहा कि 30 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार, अलीपुरद्वार, उत्तर दिनाजपुर और मालदा जिलों में भी भारी बारिश होने की संभावना है.

Advertisement
संबंधित टॉपिक्स
ArbindKumar Mishra

लेखक के बारे में

ArbindKumar Mishra

Contributor

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement