Advertisement

Karnataka Accident : ट्रक को देखकर ड्राइवर ने बस को संभालने की कोशिश की, जानें कैसे हुआ हादसा

25/12/2025
Karnataka Accident : ट्रक को देखकर ड्राइवर ने बस को संभालने की कोशिश की, जानें कैसे हुआ हादसा
Advertisement

Karnataka Accident : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कर्नाटक के चित्रदुर्ग में हुए भीषण सड़क हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. तड़के तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर के बाद बस में आग लग गई, जिससे कम से कम नौ लोगों की मौत हुई.

Karnataka Accident : कर्नाटक में हुए भीषण सड़क हादसे को लेकर बस ड्राइवर ने बड़ा खुलासा किया है. ड्राइवर ने बताया कि सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक को देखकर उसने बस को संभालने की कोशिश की, लेकिन कंट्रोल नहीं रख पाया. इस दुर्घटना में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बुधवार देर रात करीब दो बजे हिरियूर के पास एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने एक निजी लक्जरी स्लीपर बस को टक्कर मार दी, जिससे बस में आग लग गई और कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई. इस दुर्घटना में बस ड्राइवर रफीक घायल हो गया जिसका इलाज हो रहा है.

मैंने सामने से गाड़ी को आते देखा : बस ड्राइवर

बस ड्राइवर ने मीडिया को बताया कि ट्रक सड़क पर बने डिवाइडर के दूसरी ओर से सामने आया और टकरा गया. ट्रक की रफ्तार बहुत तेज थी.उस समय मैं 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बस चला रहा था. मैंने सामने से गाड़ी को आते देखा. मुझे केवल इतना याद है कि ट्रक बस से टकराया, उसके बाद क्या हुआ और मुझे कैसे बाहर निकाला गया, यह मुझे नहीं पता. बस ड्राइवर ने कहा कि सामने से वाहन को आते देख मैंने बस को कंट्रोल करने की कोशिश की. मेरी बस बगल से जा रहे एक अन्य गाड़ियों से भी छू गई थी. मुझे नहीं पता वह कौन सा गाड़ी था लेकिन मैं नियंत्रण नहीं कर सका.

यह भी पढ़ें : Video :  कर्नाटक में लॉरी से टक्कर के बाद बस में लगी आग, भयावह वीडियो आया सामने, 9 की मौत

बस का शीशा टूट गया और मैं बाहर जा गिरा, बस के खलासी ने बताया

बस के खलासी मोहम्मद सादिक को हादसे में मामूली चोट आई है और उनका भी इलाज हो रहा है. सादिक ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह बस से बाहर जा गिरे. उन्होंने कहा कि सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मारी. मैं बस के अगले हिस्से में था और हादसे के समय सो रहा था. टक्कर के प्रभाव से बस का शीशा टूट गया और मैं बाहर जा गिरा.

Advertisement
संबंधित टॉपिक्स
Amitabh Kumar

लेखक के बारे में

Amitabh Kumar

Contributor

डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement