Naxal Encounter : शीर्ष माओवादी सरगना गणेश उइके को ओडिशा में गोली मारी गई. उस पर 1.1 करोड़ रुपये का इनाम था. पुलिस की ओर से यह जानकारी दी गई. पुलिस के अनुसार, ओडिशा के कंधमाल जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में उइके समेत चार नक्सली मारे गए.
Top Maoist leader Ganesh Uike, carrying a bounty of Rs 1.1 crore on his head, gunned down in Odisha: Police
— Press Trust of India (@PTI_News) December 25, 2025
केंद्रीय समिति का सदस्य था गणेश उइके
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, 1.10 करोड़ रुपये के इनामी गणेश उइके सीपीआई (माओवादी) की केंद्रीय समिति का सदस्य था और ओडिशा में प्रतिबंधित संगठन का प्रमुख भी था. वह राज्य में नक्सल विरोधी अभियानों के दौरान सुरक्षा बलों के लिए बड़ा टारगेट माना जा रहा था.
यह भी पढ़ें : Naxal Encounter : 3 और नक्सली ढेर, साल 2025 में अबतक छत्तीसगढ़ में 284 नक्सली मारे गए










