Advertisement

दुर्गा पूजा से पहले बंगाल को मिलेगा बड़ा तोहफा, पीएम मोदी आज करेंगे तीन नए मेट्रो मार्गों का शुभारंभ

22/08/2025
दुर्गा पूजा से पहले बंगाल को मिलेगा बड़ा तोहफा, पीएम मोदी आज करेंगे तीन नए मेट्रो मार्गों का शुभारंभ
Advertisement

Metro Line : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त 2025 को कोलकाता में तीन नई मेट्रो रूट लाइन - ग्रीन, ऑरेंज और येलो लाइन का उद्घाटन करेंगे. इन नई मेट्रो रूट के उद्घाटन के बाद से यात्रियों को एयरपोर्ट तक के लिए सीधे मेट्रो की सुविधा मिलेगी. सीलदह से एस्प्लेनेड तक का सफर अब 40 मिनट की बजाय सिर्फ 11 मिनट में किया जा सकेगा.

Metro Line: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (22 अगस्त) कोलकाता पहुंचकर तीन नए मेट्रो लाइन रूट का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. साथ ही पीएम मोदी राज्य को 5200 करोड़ रुपये की सौगात भी देने वाले हैं. मेट्रो रूट की इन नई सेक्शनों – ग्रीन, ऑरेंज और येलो लाइन से शहर की कनेक्टिविटी और भी मजबूत होगी. माना जा रहा है कि दुर्गा पूजा से पहले यह सुविधा यात्रियों और रियल एस्टेट सेक्टर दोनों के लिए बड़ा फायदा लेकर आएगी. 

नए रूट

  • सीलदह से एस्प्लेनेड (2.45 किमी) ग्रीन लाइन. 
  • नोआपाड़ा से जय हिंद विमानबंदर (6.77 किमी) येलो लाइन.
  • हेमंत मुखोपाध्याय-बेलघरिया (4.39 किमी) ऑरेंज लाइन.

यात्रियों को ये सुविधाएं मिलेगी

इन नई मेट्रो रूटों के उद्घाटन के बाद से यात्रियों को एयरपोर्ट तक के लिए सीधे मेट्रो की सुविधा मिलेगी. सीलदह से एस्प्लेनेड तक का सफर अब 40 मिनट की बजाय सिर्फ 11 मिनट में किया जा सकेगा. रोजाना आने-जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी.

ग्रीन लाइन

हावड़ा मैदान से सॉल्ट लेक सेक्टर 5 तक ग्रीन लाइन ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर को पूरा करेगी. यह रूट हावड़ा रेलवे स्टेशन को सीधे आईटी हब सेक्टर 5 से जोड़ेगा. इससे रोजाना सफर करने वाले आईटी कर्मचारियों के लिए सफर में सुविधा मिलेगी. सॉल्ट लेक और न्यूटाउन जैसे इलाकों में प्रॉपर्टी की कीमतें बढ़ोतरी होगी. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक इन इलाकों में पहले ही 7-9 हजार रुपये प्रति वर्ग फुट तक पहुंच चुकी हैं और सालाना 8% की वृद्धि दर्ज हो रही है.

ऑरेंज लाइन

हेमंत मुखोपाध्याय से बेलघरिया तक ऑरेंज लाइन ईएम बाइपास और दक्षिणपूर्वी हिस्से को जोड़ेगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, यहां हाईएंड प्रोजेक्ट्स की कीमतें 8-14 हजार रुपये प्रति वर्ग फुट तक और मिड-सेगमेंट घर 5-7 हजार रुपये प्रति वर्ग फुट में मिल रहे हैं. इस क्षेत्र में किराया और प्रॉपर्टी वैल्यू दोनों में 8-9% की बढ़ोतरी हो रही है.

येलो लाइन

नोआपाड़ा से जय हिंद विमानबंदर इस रूट से पहली बार एयरपोर्ट को सीधे मेट्रो कनेक्टिविटी मिलेगी. इससे नॉर्थ कोलकाता जैसे डुम डुम, हाटीबागान और उल्टाडांगा में प्रॉपर्टी डिमांड बढ़ेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां मिड-सेगमेंट घरों की कीमतें 4,200-6,500 रुपये प्रति वर्ग फुट और किराए 15-25 हजार रुपये प्रति माह तक हैं.

यह भी पढ़े: Parliament Monsoon Session : जनता के करोड़ों बर्बाद! जानें कितना काम हुआ लोकसभा और राज्यसभा में

Advertisement
संबंधित टॉपिक्स
Neha Kumari

लेखक के बारे में

Neha Kumari

Contributor

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement